आदिल अहमद
कानपुर। पुलिस ने मोहम्मद इरफ़ान उर्फ़ इरफ़ान चाचा के साथ कुख्यात अपराधी गोविन्द गुप्ता को गिरफ्तार कर लूट के बहुचर्चित मामले का कल खुलास कर डाला। पुलिस ने बढ़िया प्रयास किया और गीतानगर से दोनों कुख्यात लुटरे गिरफ्तार किये गए।
गिरफ्तार अभियुक्तों में इरफ़ान उर्फ़ इरफ़ान चाचा का नाम भले चाचा हो और उसके ऊपर मात्र 3 मुक़दमे दर्ज है। मगर गोविन्द गुप्ता अपराध में पीएचडी कर चूका है। उसके ऊपर कुल 8 अपराधिक मामले गंभीर धाराओ में दर्ज है। कई बार जेल का मेहमान रह चूका गोविन्द इस गैंग का मास्टर माइंड और मुखिया बताया जाता है। इस बात की जानकारी पुलिस सूत्रों से मिली मगर पुलिस ने घटना के खुलासे में इसका ज़िक्र नही किया है।
क्या है मुख्य बात जो है पर्दे के पीछे
ये है वो नार्मल खबर जिसको हर एक अखबार को अपने यहाँ जगह देनी चाहिये। वैसे आज मैं कानपुर के आज छपे रोज़नामो को सरसरी तौर पर देख रहा था। मगर ये खबर मुझको रनिंग क्राइम स्टोरी के तौर पर भी नही दिखाई दी। लगता नही शायद किसी अख़बार ने इसको अपने यहाँ जगह दिया होगा। खबर अमूमन अख़बार में छोटी ही सही सुर्खिया बटोर जाती है।
गिरफ़्तारी में जब पुलिस ने बाइक बरामद किया तो बाइक से उस लोगो को हटाया नही गया था। बाइक पर उस अख़बार का लोगो शान से छपा हुआ था। पूरा नाम भी लिखा था और ऊपर प्रेस भी लिखा था। बाइक पर इतना बड़ा बड़ा अखबार का नामा लिखा था कि उसका वाईज़र ही पूरा ढक गया था। ऊपर प्रेस अलग से लिखा था ताकि दूर से समझ आ जाए कि जा रहे युवक पत्रकार है। वो तो पुलिस को गिरफ़्तारी के बाद समझ आया कि दोनों पत्रकार नही पतलकाल है। अब पतलकाल शाब पकडे गए लूट में तो अचम्भा कई लोगो को हुआ।
बहरहाल, पुलिस ने गोविन्द के पास से कोई प्रेस कार्ड बरामद नही किया है। वही अपराध का पुराना इतिहास रखने वाले गोविन्द और उसके साथी को पुलिस ने मीडिया के सामने पेश करते हुवे लूट की घटना का सफल अनावरण कर डाला। आपका पसंदीदा अख़बार शायद इस खबर को त्योहारों के विज्ञापन के बीच काट दिए होगा। और करे भी क्यों न, आखिर कौन सी इतनी बड़ी खबर है। जब अपराधियों को पुलिस की वर्दी से लेकर मेलेट्री की वर्दी तक मिल जाती है तो फिर प्रेस कार्ड अथवा प्रेस स्टीकर तो आराम से हर शहर में कुछ सिक्को का उपलब्ध है।
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…