Categories: Special

वाराणसी – न खाता न बही, जो भाजपा नेता कहेगे क्या वही होगा सही ? आदमपुर थाना क्षेत्र में बाहुबली और धनबली कर रहा गरीब की संपत्ति पर कब्ज़ा

तारिक आज़मी

वाराणसी। कहा जाता है कि सियासत में कोई किसी का परमानेंट दोस्त अथवा दुश्मन नही होता है। इसका जीता जागता उदहारण आज आदमपुर थाने पर देखने को मिला जब गाजीपुर के बाहुबली का खुद को करीबी बताने वाला शख्स एक गरीब बुनकर की संपत्ति कब्ज़ा करने की नियत से तहरीर लेकर पंहुचा। तहरीर लेकर पहुचे शख्स के साथ पैरवी में कुछ भाजपा नेता भी थे। वैसे उन भाजपा नेताओं का आसपास तक के किसी क्षेत्र से कोई लेना देना नहीं है, मगर सालो साल अपनी पुरानी पहचान गिनवाते हुवे भाजपा नेताओं ने पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास भरपूर किया। मगर शायद वो भूल रहे थे कि थाना प्रभारी आदमपुर विजय कुमार चौरसिया बिना किसी दबाव नाजायज़ के काम करते है।

क्या है प्रकरण

मामला कुछ इस प्रकार है कि आदमपुर थाना क्षेत्र के हसनपुरा में भवन संख्या A-26/44 निर्माणाधीन है। वैसे ये भवन पहले भी एक बार चर्चा में रह चूका है। मगर हम इसकी बात बाद में करेगे। इस भवन को बतौर रेहन संपत्ति तत्कालीन रूप से 28 मार्च 1933 को हाफिज मुहम्मद उमर खान के पास रखा गया था। जिसके बाद रेहन की रकम अदा न होने पर हाफिज मुहम्मद उमर ने नालिश नम्बरी 581 वर्ष 1941 में अदालत मुंसकी शहर बनारस दावा दाखिल कर 10 अगस्त 1942 को डिग्री हासिल कर लिया। जो इजरा नम्बर 735 वर्ष 1942 कायम हुई। जिसके बाद वर्ष 1943 में उक्त संपत्ति को बेच कर रेहन की रकम अदा किया गया।

इसके बाद से आपसे एक्रहियत के तहत सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा। उस मकान के पड़ोस में एक अन्य सपत्ति A-26/45 है। इस संपत्ति का एक चबूतरा इस विवाद का जड़ बना। चबूतरा तत्कलीन मोहम्मद शरीफ का था और मौजूदा हालत में भी मोहम्मद शरीफ के वरसा का है। समय बदला और मोहम्मद शरीफ की फौत के बाद से उनके वरसा गरीब हो गए मगर संपत्ति नही बेचा और अपनी गरीबी में खुद का गुज़र बसर करते रहे। वर्त्तमान में सीन उल्टा है और भवन संख्या A 26/44 के वरसा में आपसी बटवारा हो गया। बटवारे के बाद ये मकान तारिक खान उर्फ़ मुन्ना खान के हिस्से में आया।

अब जब मुन्ना खान ने अपना मकान बनवाना शुरू किया तो उनकी नीयत इस चबूतरे पर ख़राब हो गई। इस ख़राब नीयत के तहत पहले तो उन्होंने उक्त संपत्ति के मालिक को खूब लालच दिया। जब लालच से काम नही बना तो फिर धमकी और फिर अब ज़बरदस्ती उस चबूतरे के तरफ बड़ी बड़ी खिड़की दरवाज़े खोलकर संपत्ति कब्ज़ा करने की कोशिश किया। इस सम्बन्ध में जब आज सुबह निर्माण कार्य शुरू हुआ तो पड़ोस की महिलाओं ने आपत्ति किया और पुलिस को सुचना दिया। सुचना पर पहुची पुलिस ने काम रुकवा कर दोनों पक्षों को थाने पर जाने को कहा।

क्या है सही नवय्य्त

बाहुबली तारिक खान जिस चबूतरे को खुद की जायदाद साबित कर उसको कब्ज़ा करना चाहते है वह चबूतरा खुद उनके बैनामे के कागज़ पर ही चबूतरा मोहम्मद शरीफ दर्ज है। मगर मुन्ना खान खुद के साथ दो चार भाजपा नेताओं को लेकर दबाव बना कर उस गरीब की सपत्ति पर कब्ज़ा करने की कोशिश में है। इस कोशिश के तहत वह हर तरीके से कल बल छल लगाये पड़े है। नाम खान साहब का बड़ा है तो क्षेत्र के लोगो ने एक पंचायत भी बैठाया जिसमे सभी ने साफ़ साफ़ कहा कि चबूतरा शरीफ के वरसा का है और मुन्ना खान का उस पर कोई हक नही है। मगर गाजीपुर के बाहुबली का जोर मुन्ना खान के दिलो दिमाग पर ऐसा चढ़ा है कि वह किसी की सुनने को ही नहीं तैयार है। वर्त्तमान में थाना प्रभारी आदमपुर ने निर्माण कार्य रोक देने को कहा है और मामले में जल्द निस्तारण राजस्व टीम के साथ करने को कहा है।

पूर्व में भी रहे है मुन्ना खान विवाद का केंद्र

ऐसा नही है कि इसके पूर्व मुन्ना खान की ये संपत्ति विवाद का केंद्र नही रही हो। काफी समय से इस संपत्ति मे किराये पर एक सरकारी प्राथमिक पाठशाला चलती थी। इस पाठशाला में क्षेत्र के बच्चे पढ़ कर देश का भविष्य रोशन करने की चाहत रखते थे। सूत्रों की माने तो समय पलट गया और मुन्ना खान के परिवार के पास आय से कही अधिक संपत्ति के श्रोत हो गए। कल तक जिस स्कूल से आने वाला किराया आय का प्रमुख साधन था वही पाठशाला उनके आँखों की किरकिरी बन गयी। इसके बाद शुरू होता है बाहुबल और तिकड़म का दौर।

पाठशाला को भवन से खाली करवाने के लिए खूब पापड बेले गए। स्थानीय लोगो की चर्चाओं को आधार माने तो मऊ सदर से बाहुबली विधायक के परिवार से खूब पैरवी करवाई गई। स्कूल के शिक्षको को गियर में लिया गया। नगर निगम से जुगाड़ किया गया और भवन को जर्जर दिखा कर मकान खाली करवा लिया गया। इस स्कूल के बंद होने से सबसे अधिक नुक्सान क्षेत्र के गरीब वर्ग पर पड़ा क्योकि उनके बच्चे शिक्षा से महरूम हो गए। मगर सबसे अधिक फायदा किसी को हुआ तो वह था मुन्ना खान और उसके भाई का परिवार। पढ़ा लिखा वर्ग इस परिवार की गुलामी स्वीकार नही करता और जाहिल व्यक्ति इस परिवार को अपना भगवान मान लेगा। सोच कामयाब भी हुई है और ये परिवार क्षेत्र में लोगो को अपने दबाव में रखता है। इस दबाव का ही तो नतीजा है कि एक गरीब बुनकर अपने कागज़ात लेकर दर बदर भटक रहा है और सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली पार्टी के नेता एक बाहुबली के पाले में खड़े होकर खुद को अदालत समझ बैठे है।

क्षेत्र में सुगबुगाहट को ध्यान दे तो मुन्ना खान अभी की आर्थिक स्थिति और कल की आर्थिक स्थिति में ज़मीन आसमान का फर्क समझ में आता है। आय से अधिक संपत्ति या फिर यह कहे कि देखने में आया थोड़ी और बचत करोडो को टैक्स के मद्देनज़र दूर तक देखा जा सकता है। सोचना स्थानीय प्रशासन को भी चाहिए कि इतने घने आबादी वाले क्षेत्र से मुन्ना खान के समर्थन में एक बच्चा भी नहीं आया और आया जो वह कई किलोमीटर दूर के सत्ता पक्ष से नेता जी। भले ही मंत्री नीलकंठ तिवारी अपने कार्यकर्ताओं को थाने चौकी पर पैरवी से मना करे, मगर इस प्रकरण में उनका नाम भी आने वाले नेता जी ने ज़बरदस्त भुनाया है। जबकि हकीकत तो ये है कि मंत्री नीलकंठ तिवारी की जानकारी में भी ये लोग नही होंगे। अब देखना होगा कि स्थानीय प्रशासन क्या मुन्ना खान के साथ सत्ता के लोगो का दबाव देखता है अथवा फिर पुराने नियमो के अनुसार मामले में न्यायसंगत कार्यवाही होती है।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

20 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

21 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

21 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

2 days ago