मोहम्मद सलीम/ अरशद रज़ा
वाराणसी. वाराणसी पुलिस को पटाखा कारोबारियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता कल शाम को हाथ लगी जब थाना बड़ागॉव पुलिस व वाणिज्य कर विभाग की संयुक्त टीम द्वारा लगभग एक करोड़ से अधिक का पटाखा बरामद किया गया। छापेमारी पटाखा गोदाम हिन्दुस्तान फायर वर्क्स, रमईपट्टी में हुई थी। जहा लाइसेंस के नियमों का उल्लंघन कर अनाधिकृत रुप से भण्डारण किये गये कुल 1048 क्विंटल (01 लाख किलोग्राम से अधिक) अवैध पटाखा, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ पाँच लाख रूपये है, बरामद।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि हिन्दुस्तान फायर वर्क्स के नाम से 10 अदद लाइसेंसो को पंजीकृत कराया गया है, जिसमें प्रत्येक गोदाम के लिये कुल 100 किलोग्राम से अधिक किन्तु 300 किलोग्राम से अनधिक वर्ग-7, प्रभाग-2 व उपप्रभाग-2 की विनिर्मित आतिशबाजियों तथा 500 किलोग्राम से अधिक किन्तु 1200 किलोग्राम से अनधिक चायनीज क्रेकर्स/पटाखों/स्पार्कलर्स के भण्डारण व विक्रय हेतु अधिकृत है। परन्तु लाइसेन्स धारक द्वारा मानक के विपरित एक ही परिसर में 10 गोदामों के आलावा 05 अन्य स्थानों पर अनाधिकृत रुप से पटाखों का भण्डारण किया गया था। छापे के दौरान उक्त गोदाम से लाइसेन्स के नियमों का उल्लंघन कर अवैध रुप से भण्डारण किये गये कुल-1048 क्विंटल (अनुमानित कीमत लगभग रु0- एक करोड़ पांच लाख) गत्ता सहित अवैध पटाखों को बरामद देर रात लगभग 23।30 बजे पटाखा गोदाम को सील कर दिया गया। वाणिज्य कर विभाग द्वारा लाइसेन्स धारक पर रु0-12,06,000/- सेलटैक्स व रु0-12,06,000/- जुर्माना भी लगाया गया है।
उक्त पटाखा गोदाम के मालिक शाबी अली पुत्र बादशाह अली निवासी सीके-66/5–A बेनियाबाग, थाना चौक, जनपद वाराणसी के विरुद्ध थाना बड़ागॉव पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-516/20 धारा 9बी विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत किया गया। पटाखा गोदाम के मालिक शाबी अली उपरोक्त के विरुद्ध अलग से लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है।
छापेमारी की कार्यवाही में प्रमुख रूप से सागर जैन (प्रशिक्षु आईपीएस) थाना प्रभारी थाना बड़ागांव, उ0नि0 मुरलीधर, उ0नि0 अजय कुमार यादव, उ0नि0 स्वतंत्र कुमार यादव, का0 हृदेश कुमार व का0 जसवंत कुमार उपस्थित रहे।
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए…
ईदुल अमीन डेस्क: दिल्ली की एक अदालत ने एक ऐसे मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त…
मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय रुपया 13 जनवरी को अभी तक के सबस निचले स्तर 86.70…
तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…
शफी उस्मानी डेस्क: आज पुरे आलम-ए-इस्लाम में मौला अली का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के…