तारिक आज़मी
वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण को कोई और नही बल्कि उसके खुद के कर्मचारी लम्बा चुना लगाते है ये किसी से छुपा नहीं है। खुद के गुलाबी, हरे कागजों की चाहत दिल में लिए हर एक उस निर्माण पर अपनी आँखे बंद कर लेते है जो भवन स्वामी प्राधिकरण के कर्मचारियों को “समझे”। उसके समझने के बाद न नक्शा न बही, जो बनवाना है बनवाओ जेई साहेब कहेगे कि निर्माण है सही।
आदमपुर जोन के हसनपुरा क्षेत्र में एक धनबली और बाहुबल में सक्षम तारिक खान उर्फ़ मुन्ना खान के भवन संख्या A-26/44 का निर्माण हो रहा है। निर्माण अपने चरम पर है। अति गोपनीय सूत्र बताते है कि इस निर्माण के दौरान सभी नियम कायदे ताख पर रख दिए गए। एक बड़े भूभाग पर हो रहे निर्माण का न तो कोई नकशा पास करवाया गया है, और न ही कोई किसी प्रकार की अनुमति लिया गया है। गाजीपुर के एक बाहुबली का खुद को करीबी बताने वाले भवन स्वामी ने बस वीडीए के जेई को “समझ” लिया है। अब आप कोई शिकायत करते रहे। जेई साहब आयेगे। चाय नाश्ते का दौर चलेगा और फिर मामला ठन्डे बस्ते में चला जायेगा। मात्र दस फिट से भी कम की गली में आलीशान मकान के निर्माण का कार्य जारी है।
यही नहीं, क्षेत्र के एक नागरिक ने अपना नाम न ज़ाहिर करने की शर्त पर बताया कि भवन के निर्माण में हो रही अनियमितता के लिए उसने खुद एक शिकायत वाराणसी विकास प्राधिकरण में किया था। शिकायत पर जेई साहब आये भी थे। उसके बाद अन्दर जाने के पहले वो बहुत गुस्से में थे। फिर जब अन्दर से बाहर आये तो भवन स्वामी के साथ हस्ते खेलते मुस्कुराते हुवे चले गए। जाने के पहले सार्वजनिक रूप से उन्होंने कहा भी ठीक है निर्माण करवाये, देखा जायेगा। इस घटना के बाद भवन स्वामी के खिलाफ किसी ने आवाज़ उठाने की सोची भी नहीं है। निर्माण लगातार जेई साहब के नजर-ए-इनायत से जारी है।
अब देखना है कि आराम की नींद सो रहा वाराणसी विकास प्राधिकरण इस खबर के बाद भी जागता है अथवा स्थानीय जेई साहब दुबारा “समझने” आते है और “समझ” कर चले जाते है। शायद पिक्चर ही नहीं बल्कि पूरी फिल्म अभी बाकि है। देखना होगा कि फिल्म का लास्ट क्लाईमेक्स आखिर क्या होता है ?
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…