हर्मेश भाटिया
रामपुर. रामपुर के तहसील स्वार के एक परिषदीय विद्यालय में प्रधानाध्यापक द्वारा छात्रों से प्लाई बोर्ड उठाकर मंगवाने की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। मामले की वीडियो व्हाट्सएप के द्वारा डीएम को भी भेजी गई। डीएम के आदेश पर जांच को पहुंचे उपजिलाधिकारी ने बच्चों से काम कराने को लेकर प्रधानाध्यापक की जमकर फटकार लगाई।
जहाँ एक तरफ राज्य सरकार परिषदीय विद्यालयों की दशा सुधारने के लिए लाखों करोड़ों खर्च कर रही है। वहीं विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षक अपनी कारगुजारियों से सरकार के सभी प्रयासों को पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ताजा मामला नगर के मौहल्ला चाऊपुरा स्थित इंग्लिश मीडियम परिषदीय स्कूल का है। बताते हैं कि परिषदीय विद्यालय में फर्नीचर का निर्माण कार्य चल रहा है। जहाँ पर प्लाई बोर्ड मंगवाने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम सिंह ने कक्षा चार में पढ़ने वाले छोटे छोटे बच्चों को नगर की दुकान से प्लाई के बोर्ड लेने के लिए भेजा था।
जब बच्चे प्लाई बोर्ड लेकर विद्यालय जा रहे थे तब किसी ने उनकी वीडियो बना कर जिलाधिकारी को भेज दी। जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने मामले की जाँच के लिए एसडीएम को निर्देश दिए। डीएम के निर्देश पर जाँच को पहुँचे एसडीएम यमुनाधर चौहान ने बच्चों से काम कराने पर प्रधानाचार्य प्रेम सिंह की जमकर फटकार लगाई। इसके साथ ही मामले की रिपोर्ट डीएम को भेजी गई है। मामले की जानकारी पर एसडीएम यमुनाधर चौहान ने बताया कि विद्यालय छोटे छोटे बच्चों से काम कराये जाने की शिकायत मिली थी। जिसपर प्रधानाचार्य को चेतावनी दी गयी है। साथ ही मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जा रही है। जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…