Categories: SpecialUP

सोशल मीडिया के इश्क ने किया जब माशूक का सामना तो हुआ कुछ ऐसा कि जानकार आप भी हो जायेगे अचम्भित

ए जावेद

वाराणसी। सोशल मीडिया पर बनारस के युवक को एक युवती की प्रोफाइल पिक बहुत पसंद आती है। पहले सोशल मीडिया का सोशल इश्क परवान चैट के माध्यम से चढ़ता है। फिर बात थोडा बढती है और इश्क को और जवानी मिलती है। चैट अब न होकर फोन कर घंटो बाते होने लगती है। प्रोफाइल पिक्चर से हुआ प्यार खूब जोरो शोर से परवान चढ़ रहा था।

इस दरमियान इश्क और हुस्न दोनों ही एक नज़र एक दुसरे के दीदार को तरसने लगे। आशिक ने तो गाने भी गाना शुरू कर दिया। “जी चाहता है तोहफे में भेजू तुझे आँखे, दर्शन का तो दर्शन हो” के तर्ज पर तड़प मिलने की दोनों तरफ बढ़ने लगी। झारखण्ड का इश्क और आशिक बनारस का। बनारसी आशिक भी थोडा दिमागदार था। उसने खुद किराया भाड़ा लगा कर झारखण्ड जाना न सही समझा बल्कि अपनी फेस्बुकिया मुहब्बत को ही बनारस बुलवाना सही समझा।

फिर क्या था, फेसबुक के इश्क ने अपने आशिक से मिलने का सपना सजाया और ट्रेन पकड़ लिया तथा बनारस रवाना हो गई। इधर आशिक ने फेसबुक के प्यार को देखने और मिलने के कई सपने सजाये। अचानक सपने शीशे के तरह चूर हो गए और जब फेसबुक के इश्क और हुस्न ने एक दुसरे का दीदार किया तो लड़का चिहुक उठा। लड़के को तो प्रोफाइल पिक से मुहब्बत हुई थी। मगर वास्तविकता उसके एकदम उलट थी।

अब इश्क को आशिक पहचानने से ही इनकार कर दिया। उसको तो इश्क उस प्रोफाइल पिक से था जो एक मॉडल सरीखी थी। मगर सामने जो खडी थी वह उसके उलट थी। फिर क्या था। इश्क काफूर हो गया और आशिक रफूचक्कर हो गया। आशिक ने अपने इश्क की सूरत देख पहचानने से इंकार कर दिया।

इसके बाद परेशान युवती की रात बनारस के कैंट रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में कटी। 20 वर्षीय युवती को स्टेशन स्थित मुख्य आरक्षण केंद्र के बाहर बदहवाश हाल में देख एक टीटीई ने युवती को जीआरपी के संरक्षण में सुपुर्द किया। हालांकि युवती का कहना रहा कि उसके साथ धोखे से कोई नशीला पदार्थ सूंघा कर गलत कृत्य किया गया। जीआरपी ने युवती के परिजनों से बातचीत की तो मामला स्पष्ट हुआ।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

22 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

22 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

22 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

2 days ago