संजय ठाकुर
मऊ। हौसला बुलंद अपराधियों ने आज एक दलित युवक की गोली मार कर हत्या कर दिया। इस हत्याकांड के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। मौके पर पहुची पुलिस के एक वाहन में आग लगा दिया गया। घटना स्थल के आसपास एक अजीब अफरातफरी का माहोल उत्पन्न हो गया। इस दौरान परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों और परिजनों का आक्रोश शांत हुआ और स्थिति सामान्य हुई। घटना स्थल के आसपास क्षेत्र और सम्बंधित गाव में सुरक्षा के मद्देनज़र भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दिया गया है।
अनुसूचित जाति के युवक की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की जानकारी इलाके और आसपास में जंगल की आग के तरह फ़ैल गई। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। इस दरमियान दूसरी जाति के बस्ती पर भी हमला कर दिया। इस हमले में एक बुजुर्ग कैलाश सिंह (75) घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए आजमगढ़ भेजा गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस के वाहन में आक्रोशित ग्रामीणों ने आग लगा दी। पुलिस को उग्र ग्रामीणों ने घेर लिया और पीआरवी वाहन में आग लगा दी। इसके बाद भारी संख्या में फोर्स गांव पहुंची, लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा देखकर कोई आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं जुटा सका। देर रात को अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीण माने।
अजीत शर्मा वाराणसी: वाराणसी में गैंगरेप की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई…
तारिक आज़मी वाराणसी: पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल अपने मातहतो पर अपराध और अपराधियों पर अंकुश…
तारिक आज़मी वाराणसी: नफरते लाख अपने पाँव पसार रही है। मगर इसी समाज में आज…
तारिक खान डेस्क: कर्नाटक के कोडागू जिले से पांच साल पहले हुई एक महिला की…
शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी जिले में वक्फ बोर्ड की 1635 संपत्तियों में 406 सरकारी जमीन…
ए0 जावेद वाराणसी: बीती रात लालपुर पांडेयपुर थाना खतरा में एक युवक को गोली मार…