Categories: Health

कोरोना वैक्सीनेशन – प्रथम चरण में थाना चौक के सभी पुलिस कर्मियों को लगी कोरोना की वैक्सीन

ए जावेद

वाराणसी। कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत आज थाना चौक पर सभी पुलिस कर्मियों को कोरोना की वैक्सीन लगी। वक्सिनेशन कार्यक्रम का प्रथम चरण चल रहा है। इस चरण में कोरोना योद्धाओ को वैक्सीन लगाया जा रहा है। जिसके तहत आज थाना चौक के सभी पुलिस कर्मियों को कोरोना की वैक्सीन लगी।

आज सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम आज अहले सुबह चौक थाने वक्सिनेशन के कार्यक्रम के तहत पहुची। सभी पुलिस कर्मियों को पहले ही वक्सिनेशन के लिए सूचित किया गया था, सभी पुलिस कर्मी सुबह से ही स्वास्थ्य विभाग की टीम का इंतज़ार कर रहे थे, स्वास्थ्य विभाग के टीम ने सबसे पहले इस्पेक्टर चौक डॉ आशुतोष तिवारी को कोरोना की वैक्सीन लगाईं। इसके बाद सभी चौकी प्रभारियो को वक्सिनेशन किया गया। दालमंडी चौकी प्रभारी सौरभ पाण्डेय, चौकी प्रभारी काशीपुरा स्वतंत्र सिंह, पियरी चौकी प्रभारी घनश्याम मिश्रा सहित ब्रह्मनाल चौकी प्रभारी और एसआई थाने पर तैनात अन्य सभी एस आई और अन्य पुलिस कर्मियों को वैक्सीन लगी।

इस मौके पर थाना प्रभारी डॉ आशुतोष तिवारी ने कहा कि भारत में बनी कोरोना वैक्सीन पुर्णतः सुरक्षित और प्रभावी है। इसके लिये जो अफवाह फैला रहे है वह निराधार है। आम जन को इन अफवाहों से बचना चाहिए और अफवाह फैलाने वालो से भी। ऐसी अफवाहों को फैलाने वालो के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही शिकायत मिलने पर किया जायेगा।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

8 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

10 hours ago