आदिल अहमद
कासगंज। हक की बात-जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को जनपद में जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश जी की अध्यक्षता में पूर्वाहन 11बजे से दोपहर 1 बजे तक सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। इसमें महिलाओं एवं बालिकाओं ने ऑफलाइन एवं फ़ोन कॉल के माध्यम से प्रतिभाग किया।लगभग 50 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा जिलाधिकारी महोदय एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी से प्रश्न भी पूछे गए।जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी प्रश्न एवं शिकायतों का तत्काल निराकरण/निस्तारण किया गया।जिलाधिकारी महोदय पूरे समय कार्यक्रम में उपस्थित रहे तथा प्रत्येक प्रश्न का उत्तर दिया।
स्टेट बैंक कासगंज कालोनी से लक्ष्मी सक्सेना कॉलर महिला ने सुझाव दिया कि हिंसा का कारण संस्कारी का अभाव होना है। जिलाधिकारी ने कॉलर की वार्ता को सुनते हुए महिलाएं बालिकाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिए गए सुझावों को विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार में शामिल करते हुए सुझावों के लिए धन्यवाद दिया |
कासगंज भिटौना की सुहाना बदर ने बताया कि एनआरएलएम विभाग द्वारा स्वयं सहायता समूह का गठन हुआ था। समूह द्वारा स्कूली बच्चों की ड्रेस बनाई गई। अभी तक किसी भी तरह का कोई भुगतान नहीं हुआ है। उनकी इस शिकायत पर कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी से संपर्क कर संबंधित विभाग के शिकायतकर्ता की शिकायत निस्तारण हेतु निर्देश दिया गया।
पूर्व महाविद्यालय मिटाना की कक्षा आठ की छात्रा देव श्री छात्र द्वारा बताया गया कि विद्यालय में रसोई नहीं है। खाना खुले में बनता है, पीने योग्य पानी नहीं है। बारिश होने पर विद्यालय में जलभराव हो जाता है। इस पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से संपर्क कर छात्राओं की शिकायत के निस्तारण हेतु निर्देश दिया गया। एस एन कॉलेज गंजडुंडवारा की कक्षा-11 की छात्रा सुमैया ने कॉल कर बताया कि उसके पिताजी की मृत्यु हो चुकी है और वे अपनी माता जी की पेंशन स्वीकृत करना चहाती है। इस पर जिलाधिकारी ने विभाग पेंशन का आवेदन संख्या प्राप्त कर तत्काल स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया।
एचएम कॉलेज गंजडुंडवारा की कक्षा 11 की छात्रा परबीन ने उच्च शिक्षा के लिए मार्गदर्शन मांगा। इस पर उन्हें बताया गया कि वे माध्यमिक शिक्षा पूर्ण होने तक वह अपने घर पर ही रहकर शिक्षा प्राप्त करें
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…