तारिक आज़मी
वाराणसी। वारणसी पुलिस गुमशुदगी के मामले में अक्सर हिला हवाली करती ही रहती है। इसका एक बड़ा उदहारण देखने में आया जब एक मासूम गायब था। पुलिस ने तफ्तीश के नाम पर शायद सिर्फ कागज़ी खानापूर्ति किया होगा। इस प्रकरण में मासूम बच्चे की आज लाश मिलने के बाद जहा वाराणसी पुलिस की जमकर किरकिरी हुई। वही मासूम बच्चे के परिजनों ने अपने आखो का तारा खो दिया। बताया जाता है कि मासूम के बदले अपहरणकर्ता ने पचास हज़ार फिरौती मांगी थी। मांग पूरी न होने पर मासूम का क़त्ल कर दिया गया।
परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद मासूम के पिता मंजय ने बड़ी उम्मीदों के साथ सारनाथ थाने में सूचना दिया तो थाना सारनाथ ने मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर लिया। इस दरमियान पुलिस खोजबीन के नाम पर शायद कागज़ी घोड़े ही दौड़ा रही थी कि 30 जनवरी को मंजय के घर के सामने एक कागज फेंका पड़ा मिला। कागज में लिखा था कि विशाल मेरे पास है, उसके बदले में 50 हजार रुपये लेकर चौबेपुर आओ, वरना विशाल को मार दिया जाएगा।
पीड़ित की माने तो वह परिजनों के साथ चौबेपुर गया लेकिन घंटों के इंतजार के बाद भी उसके पास कोई नहीं आया। आज सोमवार की दोपहर मंजय के घर से लगभग 500 मीटर दूर फूलो के खेत में विशाल की लाश वह खेल रहे बच्चो ने देखा तो वह शोर मचाते हुए घर गए और अपनी मां को बताया और देखते ही देखते लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई। अपने कलेजे के टुकड़े का शव देख कर विशाल की माँ चीखे मार कर बेहोश हो गई। वही परिजनों की ही नहीं बल्कि इलाके के हर एक इंसान की आँखे नम हो गई। सभी पुलिस की हीलाहवाली को इस घटना का कारण बता रहे थे। इस दरमियान सारनाथ पुलिस को सुचना मिली तो मौके पर पहुची सारनाथ पुलिस को भी जमकर नागरिको की खरीखोटी सुनना पड़ा।
एसएसपी अमित पाठक ने कहा कि पुलिस हर एक पहलू को गौर से तफ्तीश कर रही है। बहुत जल्द खुलासा कर दिया जायेगा। वही स्थानीय पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि बच्चे के पिता से पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस बच्चे के पिता से पूर्व में विवाद करने वाले क्षेत्र के ही एक युवक सहित दो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…