आदिल अहमद/तारिक खान
कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज में शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए छापेमारी करने गई पुलिस को उस समय भारी पड़ गया जब शराब माफियाओं ने पूरी पुलिस टीम को ही बंधक बनाकर पिटाई कर डाली। इस जानलेवा हमले में एक सिपाही की मौत हो गई है और एक दरोगा गंभीर रूप से घायल है। मामला सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के नगला धीमर गांव का है। घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है।
वही मिले समाचारों में घटनाओं को अगर गौर से देखे तो बिकारु काण्ड के तर्ज पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ दिखाई दे रहा है। छापेमारी करने गई टीम के एक दरोगा और सिपाही को बंधक बना कर गायब कर दिया गया था। बाद में घायल दरोगा अशोक लहुलुहान हालात में खेत में पाए गए जबकि सिपाही की लाश कही और से मिली है।सिपाही की लाश स्वास्थ्य केंद्र के पास से मिलने के समाचार प्राप्त हो रहे है।
घटना में शराब माफियाओं का आतंक और क्रूरता की कहानी घायल दरोगा और मृतक सिपाही के शरीर पर लगे ज़ख्म बता रहे है। गंभीर रूप से घायल दरोगा और मृतक सिपाही के अंडरगार्मेट्स तक खून से लथपथ थे। दरोगा की वर्दी उतरवा कर मारपीट किया गया प्रतीत हो रहा है। घटनास्थल से पुलिस टीमों को दरोगा अशोक कुमार की बाइक मिली है। इसके अलावा एक अन्य अज्ञात की बाइक भी मिली है। दरोगा की बाइक गिरी पड़ी थी। उसी के ऊपर दरोगा की वर्दी और जूते रखे थे। समझा जा रहा है कि वर्दी उतरवाकर मारपीट से पहले हमलावरों ने उन्हें अपमानित भी किया।
हौसला बुलंद शराब माफिया पहले भी कर चुके है हमले
जिले में शराब माफियाओं के हौंसले काफी बुलंद रहे हैं। शराब माफिया ही नहीं भूमाफिया भी पुलिस पार्टी पर हमले करते रहे हैं। 17 अगस्त 2019 को सिकंदरपुर वैश्य के नवाबगंज नगरिया में अवैध शराब कारोबारियों ने पुलिसपार्टी पर हमला कर दिया था और फायरिंग कर आरोपी को छुड़ा लिया था। 17 अप्रैल 2019 को पटियाली के जासमई में पुलिसपार्टी पर हमला किया था। जिसमें कई पुलिसकर्मी चोटिल हुए थे। 11 जून 2019 को भरगैन में गोतस्करों को पकडने गई पुलिस पर हमला कर दिया गया। 1 जुलाई को सहावर के दमपुरा में मुल्जिम पकडने गई पुलिस पर हमला किया गया। 22 अगस्त 2020 को गंजडुंडवारा के नूरपुर में सरकारी जमीन पर कब्जा छुड़ाने गई पुलिस पर हमला किया गया।
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…