तारिक खान
जौनपुर। जौनपुर जनपद के वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जलालपुर थाना क्षेत्र के लहंगपुर गांव के पास मंगलवार अहले सुबह करीब 3:30 बजे वाराणसी से अंतिम संस्कार करके लौट रहे पिकअप और ट्रक की भिड़ंत में सात लोगों की मौत हो गई है। हादसे में पिकअप सवार 10 अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए है। जिसमे छह की हालत गंभीर है। सभी को जिला अस्पताल और वाराणसी में भर्ती कराया गया है।
टक्कर कितनी ज़बरदस्त थी कि हादसे में पिकअप के परखचे उड़ गए। दुर्घटना में पिकअप सवार अमर बहादुर यादव (58), रामश्रृंगार यादव (38), मुन्नीलाल यादव (38), इंद्रजीत यादव (48), कमला प्रसाद यादव (60), रामकुमार (65) सभी निवासी जलालपुर थाना सरायख्वाजा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, समर बहादुर की वाराणसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक अमर बहादुर और समर बहादुर सगे भाई थे।
दुर्घटना में अन्य 10 लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए है। दुर्घटना में वाहनों के टक्कर की आवाज सुन कुछ दूरी पर मौजूद फूलपुर थाना के औद्योगिक क्षेत्र चौकी पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर पिंडरा और जौनपुर जिला अस्पताल भिजवाया। घटना की सुचना मिलने पर जलालपुर और थाना फूलपुर एसओ ने घटना स्थल का जायजा लिया और घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजवाया। दुर्घटना की सुचना पर एएसपी सिटी डॉक्टर संजय कुमार ने घटनास्थल पहुंचकर घटना और राहत की जानकारी लिया।
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…