Categories: UP

दर्दनाक हादसा : जौनपुर-वाराणसी हाईवे पर अंतिम संस्कार कर वापस जा रही पिकअप और ट्रक में 6 की मौत, दस अन्य घायल

तारिक खान

जौनपुर। जौनपुर जनपद के वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जलालपुर थाना क्षेत्र के लहंगपुर गांव के पास मंगलवार अहले सुबह करीब 3:30 बजे वाराणसी से अंतिम संस्कार करके लौट रहे पिकअप और ट्रक की भिड़ंत में सात लोगों की मौत हो गई है। हादसे में पिकअप सवार 10 अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए है। जिसमे छह की हालत गंभीर है। सभी को जिला अस्पताल और वाराणसी में भर्ती कराया गया है।

दुर्घटना के संबध में प्राप्त समाचारों के अनुसार सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी धनदेई देवी (उम्र 112 वर्ष) का रविवार को निधन हो गया था। खजुरा गांव निवासी दामाद लक्ष्मीशंकर तथा गांव के अन्य लोग अंतिम संस्कार के लिए शव को वाराणसी ले गए थे। अंतिम संस्कार से लौटते वक्त जौनपुर-वाराणसी सीमा पर लहंगपुर गांव के पास सुबह साढ़े तीन बजे विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई।

टक्कर कितनी ज़बरदस्त थी कि हादसे में पिकअप के परखचे उड़ गए। दुर्घटना में पिकअप सवार अमर बहादुर यादव (58), रामश्रृंगार यादव (38), मुन्नीलाल यादव (38), इंद्रजीत यादव (48), कमला प्रसाद यादव (60), रामकुमार (65) सभी निवासी जलालपुर थाना सरायख्वाजा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, समर बहादुर की वाराणसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक अमर बहादुर और समर बहादुर सगे भाई थे।

दुर्घटना में अन्य 10 लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए है। दुर्घटना में वाहनों के टक्कर की आवाज सुन कुछ दूरी पर मौजूद फूलपुर थाना के औद्योगिक क्षेत्र चौकी पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर पिंडरा और जौनपुर जिला अस्पताल भिजवाया। घटना की सुचना मिलने पर जलालपुर और थाना फूलपुर एसओ ने घटना स्थल का जायजा लिया और घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजवाया। दुर्घटना की सुचना पर एएसपी सिटी डॉक्टर संजय कुमार ने घटनास्थल पहुंचकर घटना और राहत की जानकारी लिया।

pnn24.in

Recent Posts

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

1 hour ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

1 hour ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

22 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

1 day ago