Categories: Crime

वाराणसी- दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज के हत्थे चढ़े शातिर लुटेरे विकास और अमन, एक नही तीन लूट और छिनैती का किया भेलूपुर पुलिस ने खुलासा

मो0 सलीम

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र में हुई लूट और छिनैती की तीन घटनाओं का आज भेलूपुर पुलिस ने सफल खुलास आकार डाला। दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज और टीम ने विकास और अमन जैसे दो शातिर लुटेरो को गिरफ्तार कर एक और कामयाबी अपने नाम किया। गिरफ्तार विकास जायसवाल पर लूट जैसी गंभीर धाराओं सहित कुल 6 अपराध वाराणसी में पंजीकृत है जबकि शातिर अपराधी अमन भारती पर कुल तीन मुक़दमे पंजीकृत है।

गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार कल बृहस्पतिवार को दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि 03 शातिर लुटेरे क्षेत्र में है। इस सुचना को प्रकाश सिंह के द्वारा अपने थाना प्रभारी को सूचित किया गया और थाना प्रभारी के निर्देशों के साथ टीम का गठन कर पुलिस बल ने चिन्हित स्थान पर पहुँचकर मुखबिर की निशानदेही पर कंकड़वाबीर बाबा विनायका के पास से 02 व्यक्तियों को दौड़ा कर पकड़ लिया गया। इस दौरान एक अन्य अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया।

पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम विकास जायसवाल उर्फ पोनू पुत्र प्रमोद जायसवाल निवासी म0नं0 एन 15/506 F-3 किरहिया जिवधीपुर थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी व दूसरे ने अपना नाम अमन कुमार भारती पुत्र दिनेश कुमार भारती निवासी म0नं0 बी 22/275 आर किरहिया खोजवा अखाड़ा थाना भेलूपुर वाराणसी बताया। भागे हुए व्यक्ति के विषय में पूछने पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने उसका नाम महेन्द्र सेठ बताया। पकड़े गये अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद सोने की चेन, एक अदद मोबाईल फोन रेडमी वाई-3, एक अदद काले रंग का बैग व रू0 200/- नगद बरामद हुआ।

पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ किया तो अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम तीनों एक साथ लूट करके आपस में हिस्सा बाँट लेते हैं। विकास जायसवाल ने बताया कि दिनांक 13-10-2020 को समय करीब 21:00 बजे विश्राम नगर कालोनी में एक महिला टहल रही थी, हम तीनों बाइक से गये (महेन्द्र बाईक चला रहा था, बीच में अमन बैठा था तथा मै पीछे बैठा था) तथा महिला का चेन छीनकर भाग गये, यह वही चेन है जो हमारे पास से बरामद हुई है।

दूसरी घटना का खुलासा करते हुवे बताया कि दिनांक 09-02-2021 को हम तीनों बाईक से कमच्छा होते हुए रथयात्रा की तरफ जा रहे थे कि बटुक भैरव मन्दिर मोड़ के पास एक व्यक्ति साईकिल से मोबाईल फोन से बात करता हुआ जा रहा था, जिसका मोबाईल छीनकर हम लोग भाग गये। हमारे पास से बरामद मोबाईल फोन वही फोन है। साथ ही दिनांक 31-01-2021 को हम तीनों बाईक से बैज नत्था मोड़ होते हुए घर की तरफ जा रहे थे कि रास्ते में बाईक पर एक पुरूष व महिला जाते दिखाई दिये, पीछे बैठी महिला के हाथ में एक बैग था जिसे छीनकर हमलोग भाग गये। उक्त बैग में एक लेडिज घड़ी, एटीएम कार्ड, आलमारी की चाभी व रू0 200/- नगद थे। उसमें से 100-100 रू0 हम दोनों ने ले लिए तथा बाकी सामान महेन्द्र सेठ द्वारा रख लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों पर थाना भेलूपुर में वैधानिक कार्यवाही किया गया। इस गिरफ़्तारी में शामिल पुलिस टीम में एसआई प्रकाश सिंह, एसआई सहजानंद श्रीवास्तव, एसआई रवि यादव सहित का0 सौरभ कुमार, विनीत सिंह, दिलशाद खान और अरविन्द यादव व विनोद कुमार शामिल रहे।

pnn24.in

Recent Posts

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

30 mins ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

35 mins ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

21 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

24 hours ago