Categories: Crime

अदालत ने दिया इमरान उर्फ़ सोनू बिल्डर और दालमंडी के बादशाह अली सहित चार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने का चौक पुलिस को आदेश

तारिक आज़मी

वाराणसी। वाराणसी की एक अदालत ने शहर के बनियाबाग़ निवासी मोहम्मद इमरान उर्फ़ सोनू बिल्डर तथा दालमंडी के बहुचर्चित और अक्सर विवादों के केंद्र रहने वाले बादशाह अली सहित चार पर धोखाधड़ी के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज करने का चौक पुलिस को कल आदेश जारी किया है। आदेश की प्रति आज थाना चौक आने के बाद चौक पुलिस द्वारा अपराध पंजीकृत करने की कार्यवाही शुरू कर दिया गया है। इस दरमियान बादशाह अली और सोनू बिल्डर तथा उनके साथियों की मुश्किलें बढती दिखाई दे रही है।

मिले समाचारों के अनुसार दालमंडी के पास के निवासी संजय सहगल ने अदालत से फ़रियाद लगाते हुवे 156(3) में अर्जी दिया था। संजय सहगल का आरोप है कि बिल्डर सोनू उर्फ़ मोहम्मद इमरान ने उसकी एक दूकान कब्ज़ा कर रखा है। जिस सम्बन्ध में सोनू बिल्डर और उसके अन्य साथियों के द्वारा उसके धमकी भी दिया गया था जिस सम्बन्ध में चौक थाने पर मुकदमा दर्ज है और इसकी विवेचना चल रही है। संजय सहगल ने आरोप लगाते हुवे बताया कि उसकी दूकान को अवैध रूप से कब्ज़ा करने के गरज से सोनू बिल्डर ने अपने साथी बादशाह अली, कमालुद्दीन और रजत गुप्ता के साथ मिल कर 3 लाख रूपये के बकाया का एक फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर उसको मानसिक रूप से उत्पीडित कर रहे थे।

इस सम्बन्ध में संजय सहगल का आरोप है कि मोहम्मद इमरान उर्फ़ सोनू बिल्डर के षड़यंत्र के तहत बादशाह अली ने अपने साथियों कमालुद्दीन तथा रजत गुप्ता के साथ मिल कर एक बकाये रकम का फर्जी कागज़ तैयार करवा कर उस सम्बन्ध में उसके खिलाफ तहरीर दिया। जब पुलिस ने विवेचना में असली दस्तावेज़ मांगे तो बादशाह अली ने असली दस्तावेज़ न दिखाते हुवे उसकी छायाप्रति ही केवल उपलब्ध करवाई। इस प्रकरण के खिलाफ स्थानीय थाना चौक से उसने कार्यवाही की मांग किया। थाना स्थानीय पर कार्यवाही न होने के कारण संजय सहगल ने अदालत की शरण लिया। कल दिनांक 23 फरवरी को अदालत ने थाना चौक को बादशाह अली, मोहम्मद इमरान उर्फ़ सोनू बिल्डर, कमालुद्दीन और रजत गुप्ता पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

वही इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी डॉ0 आशुतोष तिवारी ने बताया कि अदालत का आदेश आज थाने पर आ चूका है। सम्बन्धित प्रकरण में वैधानिक कार्यवाही जारी हो चुकी है। मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। प्रकरण में मुकदमा दर्ज होने के उपरांत निष्पक्ष विवेचना होगी। प्रकरण में संजय सहगल का कहना है कि इन्साफ की लड़ाई मैं लड़ रहा हु। पुलिस की कार्यशैली पर हमे कोई शंका नही है। जीत सत्य की होती है ये बात सिद्ध है। दूसरी तरफ अदालत के आदेश के बाद आरोपी पक्ष बादशाह अली से मुलाक़ात और बात करने का प्रयास किया गया मगर उन्होंने कोई उत्तर नही दिया। प्रकरण में मोहम्मद इमरान उर्फ़ सोनू बिल्डर तथा बादशाह अली की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

14 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

16 hours ago