Categories: National

डराने लगी है मुल्क में अब कोरोना के कहर की नई लहर, आज मिले 44 हज़ार के करीब नए संक्रमण के मामले

तारिक खान

नई दिल्ली:  हमारी लापरवाही हमारे सामने अब विकराल रूप में आती जा रही है। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब और भी तेज़ होती जा रही है। आज रविवार को यानी 21 मार्च, 2021 की सुबह तक पिछले 24 घंटे में 43,846 नए मामले सामने आ चुके हैं और इसके साथ देश में एक्टिव केस फिर 3 लाख के पार चले गए हैं। वर्ष 2021 का ये सबसे बड़ा आकड़ा है। वही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कुल 197 मरीजों की जान गई है। वहीं, 22,956 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं।

Demo Pic

आज के आंकड़ों के बाद देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,15,99,130 हो चुकी है। देश में कोरोना से अब तक कुल 1,11,30,288 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं कुल एक्टिव केस 3,09,087 हैं। कोरोना ने भारत में अब तक कुल 1,59,755 जानें ले ली हैं। 21 मार्च, 2021 की सुबह तक 4,46,03,841 वैक्सीन के डोज़ दिए जा चुके हैं।

बता दें कि इसके पहले शनिवार की सुबह तक देशभर में संक्रमण के 40,953 नए मामले दर्ज हुए थे, तो इसके पहले के सबसे हाई रिकॉर्ड पर थे। उसके पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 188 मरीजों की जान गई थी और आज मौतों का भी आंकड़ा बढ़ गया है।

दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति चिंताजनक हो चुकी है। वहीं, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और गुजरात में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। इसको देखते हुए कई शहरों में आंशिक लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू का सहारा लिया जा रहा है। मध्य प्रदेश में इंदौर, जबलपुर और भोपाल जैसे शहरों में अगले आदेश तक के लिए हर रविवार को लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है।

वही अगर अपने प्रदेश उत्तर प्रदेश की बात करे तो इस वर्ष के सबसे अधिक संक्रमित भी आज मिले है। एक दिन में उत्तर प्रदेश में 441 नए संक्रमण के मामले प्रकाश में आये है। यही नहीं एक और मौत के बाद उत्तर प्रदेश में कोरोना से मृतकों की संख्या अब 8758 हो चुकी है वही एक्टिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है और ये अब 2774 हो गई है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

16 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

18 hours ago