तारिक खान
वाराणसी। वाराणसी में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है। आज आई ताज़ा रिपोर्ट ने इसको स्पष्ट कर दिया है कि कोरोना की स्थिति भयावाह होती जा रही है। वाराणसी में अप्रैल माह में अभी तक कुल 19,628 मरीज मिल चुके हैं। इसमें भी केवल पांच दिनो में ही 9897 नए मरीज मिले हैं। इस दरमियान अगर टेस्टिंग और पॉजिटिव रेशियो को देखे तो यह 31 फीसद के करीब एवरेज है।
आप इसकी भयावहता की स्थिति देखे तो आपको पता लगेगा कि रविवार को मिले 6397 सैंपल की रिपोर्ट में 1597 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। साथ ही पुरे कोरोना काल मे एक दिन में सबसे ज्यादा 10 लोगों की मौत भी रविवार को हुई। आज 18 अप्रैल को कुल 6394 जाँच हुई थी जिसमे 1597संक्रमित मिले। वही 17 अप्रैल को हुई कुल 6318 जांच में से 2,272 जबकि 16 अप्रैल को हुई 5598 जांच में से कुल 2002 संक्रमित मिले।इसी तरह वाराणसी में 15 अप्रैल को कुल 6874 जाँच हुई है जिसमे से 2484 लोग संक्रमित है। जबकि 14 अप्रैल को 6617 जांचो में से कुल 1484 लोग संक्रमित आये है।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…