Crime

रोग में रकम की तलाश करने वाले 14 गिरफ्तार, भारी ताय्दात में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद, गिरफ्तार लोगो में निजी अस्पताल का मालिक भी शामिल

मो0 कुमैल

लखनऊ। आप बेशक सोच रहे होंगे कि आखिर कोई इंसान के अन्दर से इन्सानियत क्या इतनी मर जाती है कि किसी मर्ज़ से तड़पते इंसान से भी वो मुनाफाखोरी करना शुरू कर दे। मगर ये हकीकत है। जिस दवा के लिए लोग मारे मारे फिर रहे है ये मुनाफाखोर उस दवा को भी नकली बना कर बेच रहे है। मामला प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है जहा अलग अलग छापेमारी में कुल 14 लोग रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया। ये लोग नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन का कारोबार कर रहे थे। ये सभी मानकनगर, नाका, अमीनाबाद और गोमतीनगर थाना क्षेत्रों में कार्रवाई के दौरान पकड़े गए है। आरोपियों में केजीएमयू के लारी, क्वीन मेरी के कर्मचारी, नर्सिंग छात्र, निजी अस्पताल मालिक और दो दवा व्यापारी हैं। इनसे 272 इंजेक्शन और करीब तीन लाख रुपये बरामद हुए हैं। कई जिलों में इनका नेटवर्क है।

एडीसीपी मध्य चिरंजीव नाथ सिन्हा के मुताबिक मानकनगर पुलिस ने चार लोगों से 91 इंजेक्शन बरामद किए। आरोपियों में केजीएमयू से नर्सिंग तृतीय वर्ष का छात्र सुल्तानपुर के अलीगंज मुसाफिरखाना का विकास दुबे, सीतापुर से डीफार्मा की पढ़ाई पूरी कर चुका कौशल शुक्ला है। वह सीतापुर रोड स्थित हसनगंज के खाता में रहता है। केजीएमयू के लारी की ओटी में टेक्नीशियन सोनभद्र के पन्नूगंज गेदी का अजीत मौर्य और क्वीनमेरी में स्टाफ नर्स बलरामपुर के शंकरपुर के राकेश तिवारी को भी दबोचा गया है। इनसे स्कूटी और 5250 रुपये मिले हैं।

एडीसीपी मध्य के मुताबिक कौशल से छह इंजेक्शन खरीदने की बात करने के बाद सर्विलांस और मानकनगर पुलिस टीम लगाई गई। कौशल ने 20 हजार रुपये में एक इंजेक्शन देने की बात कही, फिर 15 हजार में सौदा हुआ। कनौसी पुल के पास जैसे ही उसने सादे कपड़े में पहुंचे पुलिसकर्मी को इंजेक्शन दिए, टीम ने दबोच लिया। फिर उसकी निशानदेही पर विकास दुबे और अन्य को पकड़ा गया। इंजेक्शन में बंगलुरु की मायलांन लैबोरेट्री का स्टीकर लगा था। पुलिस इस गैंग के सरगना बाराबंकी के रितांशु मौर्या की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की। इसमें इंस्पेक्टर मानकनगर धर्मेंद्र कुमार सिंह, सर्विलांस टीम से दारोगा राहुल सोनकर और सर्विलांस एक्सपर्ट आशीष द्विवेदी व अन्य हैं।

एक अन्य छापेमारी अमीनाबाद इंस्पेक्टर आलोक कुमार राय ने नजीराबाद चौकी के पास किया। इंजेक्शन की डिलीवरी देने आए सआदतगंज के कश्मीरी मोहल्ले के आमिर अब्बास और यहियागंज के सौरभ रस्तोगी को इस छापेमारी में पकड़ा गया। इनसे 11 नकली इंजेक्शन और 39 हजार रुपये मिले। आमिर का बाजार खाला में मेडिकल स्टोर है और सौरभ पुरानी मेडिसिन मार्केट में दवा का काम करता है। बताया कि उन्हें दवा कंपनी का एमआर इंजेक्शन देता था। इंजेक्शन को फॉरेंसिक साइंस लैब भेजा गया है।

नाका पुलिस ने चारबाग मेट्रो स्टेशन के पास डिलीवरी देने आए केजीएमयू के संविदाकर्मी गोण्डा के रामसागर समेत चार को रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते दबोचा। इनसे 116 नकली इंजेक्शन, 1,94,310 रुपये और तीन बाइकें बरामद कीं। एडीसीपी पश्चिमी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपितों में स्कोप हॉस्पिटल का कर्मचारी राजाजीपुरम सेक्टर-ई निवासी अमनदीप मदान, मोहनलालगंज बनियाखेड़ा का अंकुर वैश्य, हरदोई के संडीला का अंशु गुप्ता है। रामसागर और अमनदीप को इंजेक्शन की सप्लाई बाराबंकी का रितांशु मौर्या करता था। शातिर एक इंजेक्शन 25 हजार रुपये में बेचते थे। ये फोन पर रोटी और लंच बाक्स के कोडवर्ड में बात करते थे। चार इंजेक्शन की डिलीवरी देनी होती थी तो कहते थे कि लंच बॉक्स में चार रोटी चाहिए। इंजेक्शन जांच के लिए भेजकर सरगना की तलाश की जा रही है।

रेमडेसिविर की कालाबाजारी में गोमतीनगर पुलिस ने सीतापुर रोड स्थित हर्षा हॉस्पिटल के मालिक शहजाद अली सहित चार को गिरफ्तार किया। आरोपियों में काकोरी के दुबग्गा का सचिन रस्तोगी, फरीदीपुर का कृष्णा दीक्षित, ठाकुरगंज बर्फखाना के पास रहने वाला रितेश गौतम है। इनसे 54 इंजेक्शन और 51,400 रुपये बरामद किए। प्रभारी निरीक्षक केशव कुमार तिवारी के मुताबिक एमआर कृष्णा और रितेश 1500 रुपये में मिलने वाला इंजेक्शन बिचौलिये सचिन को 6000 रुपये में देते थे। वह इसे शहजाद अली को 10,500 में देता था। वह अपने मरीजों से एक इंजेक्शन के 20 हजार रुपये वसूलता था।

pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

13 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

15 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

17 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

21 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

21 hours ago