Categories: National

किसान नेता राकेश टिकैत पर हमला, आक्रोशित किसानो ने लगाया मेरठ दिल्ली हाईवे और अन्य स्थानों पर जाम, जाने पूरा घटनाक्रम

आदिल अहमद

जयपुर। किसान आन्दोलन में नेता के रूप उभरे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर आज शुक्रवार को राजस्थान के अलवर जिले में हमले की सुचना मिलने के बाद यूपी गेट पर किसानो ने दिल्ली मेरठ हाईवे पर जाम लगा दिया। वही दूसरी तरफ किसानो ने दिल्ली गाज़ियाबाद लेन को भी करीब पौने दो घंटे तक बंद कर दिया। किसानो की मांग थी कि राकेश टिकैत के हमलावरों की तत्काल गिरफ़्तारी हो। इस दौरान किसानों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों ने एडीएम सिटी और एसपी सिटी सेकेंड से राकेश टिकैत को सुरक्षा देने की मांग किया। अधिकारियों के आश्वासन पर किसानों ने दिल्ली-गाजियाबाद लेन को खोल दिया।

पुलिस ने कहा कि राकेश टिकैत शुक्रवार को राजस्थान के अलवर जिले में रैली को संबोधित करने जा रहे थे, इस दौरान कुछ लोगों ने राकेश टिकैत की गाड़ी पर पत्थर फेंके। जब उसके काफिले पर पत्थर फेंके गए, उस वक्त राकेश टिकैत अपनी कार में नहीं थे। भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राम मूर्ति जोशी ने कहा कि घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत जब दूसरे रैली के लिए तातारपुर चौराहे पर पहुंचे तो पथराव हुआ। पुलिस ने इस मामले में एक छात्र समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया है।

इस दरमियान हापुड़ में किसानों ने हाइवे-9 पर ततारपुर फ्लाईओवर के पास जाम लगा दिया। करीब 20 मिनट तक किसानों ने जाम लगाए रखा। बाद में भाकियू हाईकमान के आदेश पर जाम खोल दिया गया। लगभग हर एक जाम को भाकियू के हाईकमान से मिले आदेश के बाद किसानो ने खोल दिया है। दूसरी तरफ किसानो ने मांग किया है कि राकेश टिकैत को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

4 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

6 hours ago