तारिक़ आज़मी
वाराणसी। शासन स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं हेतु दावे लाख किये जा रहे है। मगर अब खुद सत्तारूढ़ दल भाजपा के नेताओं ने आवाज़े उठाना शुरू कर दिया है। अभी कुछ दिन पहले ही एक भाजपा विधायक ने जहा इस महामारी में स्वास्थ्य सेवाओं के बुरे हाल पर आवाज़ उठाई थी। वही अब वाराणसी में भाजपा के उस अल्पसंख्यक नेता जिसकी तारीफ खुद प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने किया था, जिसके लिए प्रधानमन्त्री ने थैंक यु लेटर तक जारी किया था ने अपना एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने अपना दर्द तो छलकाया ही है। साथ ही साथ प्रधानमन्त्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोना मरीजों की दुर्व्यवस्था को भी उजागर किया है।
बताते चले कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष हाजी अनवार अहमद अंसारी की गिनती वाराणसी में भाजपा के अल्पसंख्यक कद्दावर नेताओं में होती है। हाजी अनवार के पास लोग खुद की मदद के लिए जाते है। वही हाजी अनवार जिनके द्वारा लॉक डाउन में किये गये कार्यो की प्रशंसा खुद प्रधानमन्त्री ने किया था और उनको थैंक यु लेटर भी भेजा था। उस कद्दावर भाजपा नेता हाजी अनवार के आरोपों को आधार माने तो जिले में सभी उच्चाधिकारियों से लेकर पार्टी के नेताओं तक से बात करने के बावजूद कोरोना संक्रमित उनकी भाभी को एक बेड नही मिल सका और बिना इलाज ही कोरोना से उनकी फौत हो गई।
कोरोना से बिगड़ते हालात को समझे आप। जब हाजी अनवार खुद के परिवार हेतु एक बेड नही पा सके तो फिर आप किस उम्मीद में है कि आपको बेड मुहैया हो जाएगी। कही आप कसी मुगालते में तो नही जी रहे है ? घरो में इलाज कर रहे अपने परिवार के सदस्यों हेतु आक्सीज़न के लिए जद्दोजेहद करते लोगो को देखे और समझे क्या हाल हो चूका है। आप सुरक्षित रहे, बिना ज़रूरत आप घरो के बाहर न निकले। मास्क का हमेशा उपयोग करे। हाथो को धोते रहे और उचित दुरी बनाये रखे। याद रखे “दो गज की दुरी, मास्क है ज़रूरी।” अन्यथा सटला त गईला आपने ट्रको के पीछे लिखा पढ़ा ज़रुर होगा।
बहरहाल, हम हाजी अनवार के दर्द को समझ सकते है। हमारी सभी संवेदनाये उनके साथ है। हम अल्लाह से उनकी भाभी के मगफिरत की दुआ करते है। साथ ही दुआ करते है कि पुरे मुल्क को इस महामारी के कहर से बचाए।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…