तारिक खान
इंदौर। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने आपदा में अवसर तलाशने की बात लॉकडाउन के दरमियान कही थी। उनका तात्पर्य था कि इस आपदा के समय अपनी नैसर्गिक प्रतिभा को चमका कर उसका रोज़गार में प्रयोग किया जा सकता है। मगर शायद इस भाजपा नेता को कुछ ज्यादा ही समझ आ गया और आपदा में अपने कालाबाजारी का अवसर तलाशने ही नही लगा बल्कि अवसर का पूरा भरपूर फायदा उठाते हुवे रेमडेसिविर इंजेक्शन की ब्लैक मार्केटिंग करने लगा।
सत्ता के नशे में चूर इस भाजपा नेता की पोल एक स्ट्रिंग आपरेशन में भास्कर ने खोल डाली। 6 हज़ार तक में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले का खुलासा स्टिंग में होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया। जिसके बाद बीते बुधवार को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले ढक्कनवाला कुआं स्थित राज मेडिकल पर छापेमारी की कार्यवाही हुई। इस मेडिकल स्टोर संचालक राजेंद्र अग्रवाल भाजपा भाजपा नेता बताया जा रहा है। उसकी पत्नी मीना अग्रवाल यहाँ से पार्षद रह चुकी है। इस छापेमारी की जानकारी मिलने के बाद पूर्व पार्षद मीना अग्रवाल का पति राजेंद्र अग्रवाल गुरुवार को दुकान बंद कर भाग गया। जिसके बाद प्रशासन की टीम ने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर के मुताबिक मेडिकल दुकान का लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिया गया।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…