Categories: Entertainment

नहीं रहे जाने-माने फिल्म अभिनेता व निर्देशक तारिक शाह

मो0 कुमैल

मुम्बई। जाने माने फिल्म एक्टर और डायरेक्टर तारिक शाह का आज मुंबई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह डबल निमोनिया से पीड़ित थे। इसके अलावा वह पिछले करीब दो साल से मधुमेह और किडनी समस्या से भी जूझ रहे थे। उनके निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है।

तारिक शह एक अच्छे अभिनेता के साथ -साथ एक अच्छे फिल्म निर्माता और निर्देशक भी थे। तारिक शाह ने फिल्म “बहार आने तक”, “मुंबई सेंट्रल”, “एहसास”, “गुमनाम है कोई” आदि फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीता था। साल 1990 में आई फिल्म “बहार आने तक” में तो उन्होंने न सिर्फ अभिनय किया था, बल्कि इस फिल्म का सफल निर्देशन और निर्माण भी किया था। इस फिल्म में उनके साथ रूपा गांगुली और सुमित सहगल भी मुख्य भूमिका में थे।

फिल्म का काली तेरी चोटी है… गाना बहुत पॉपुलर हुआ था। इसके अलावा तारिक शाह ने फिल्म ‘ दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में भी काम किया था। तारिक शाह की निजी जिंदगी की बात करे तो उन्होंने अभिनेत्री शोमा आनंद से शादी की थी। शोमा ने जब तारिक शाह से शादी रचाई, तो उस वक्त वह अपने करियर की ऊंचाइयों पर थीं। तारिक और शोमा की एक बेटी है, जिसका नाम सारा शाह है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

9 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

12 hours ago