Morbatiyan

बढ़ते कोरोना संक्रमण पर तारिक़ आज़मी की मोरबतियाँ – संभल जाए और रोक ले कदमो को, कही “वैली आफ डेथ” न बन जाए अमन-ओ-आमान का शहर बनारस

तारिक़ आज़मी

शहर बनारस अपनी सुबह के लिए मशहूर है। आज शहर बनारस कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो के बीच शहर के हर एक इलाके में वैसे तो खौफ का माहोल है। मगर कहा जाता है लोग समझते नही है। अभी भी आपको सडको पर टहलते ऐसे लोग मिल जायेगे जिनको मास्क लगाने के लिए पुलिस की वर्दी दिखाई देने की ज़रूरत है। बेशक उनके लिए मास्क सिर्फ उसी वक्त ज़रूरी है जब वो पुलिस को देख ले रहे है। उसके बाद उनको मास्क ज़रूरी नही है। खुद को सुपर हीरो समझने वाले ऐसे लोग अपने को शायद सुपर पॉवर का इंसान समझते है।

हम आज ज़मीनी हकीकत को देखने शहर में निकल पड़े। खुद के अन्दर भी खौफ था कि मालूम नही कौन कोरोना संक्रमित मिल जायेगा। आपने मुक्तिधाम यानी शमशान घाट पर ठंडी न होने वाली चिता के सम्बन्ध में काफी कुछ पढ़ लिया है। हकीकत ये है कि इनमे कोरोना प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार होने के मामलो से कई गुना ज्यादा मामले दुसरे मौतों से सम्बन्धित है। हकीकत से रूबरू रहे आप कि सरकार अथवा सरकारी तंत्र अन्तर्यामी नही है जो हर एक घर के अन्दर होती मौतों का आकडा इकठ्ठा कर पाए कि उनकी मौत किस वजह से हुई। बेशक ऐसे भी मौते हो रही है जो संक्रमित नही थे। मगर उन मौतों से भी इनकार नही किया जा सकता जिनकी मौत बिना जानकारी के कोरोना संक्रमित होने पर हुई है।

झोला छाप डाक्टरों की हुई मौज

ऐसे में झोला छाप डाक्टरों की तो लाटरी निकल पड़ी है। कुछ ऐसे भी डाक्टर जान रहा हु जो है तो झोला छाप मगर तेज़ बुखार, सर्दी, ज़ुकाम और तेज़ सरदर्द से परेशान मरीजों के इलाज कर रहे है और जमकर मलाई काट रहे है। आप समझ सकते है कि ये सभी लक्षण कोरोना के भी है। मगर उन झोला छाप को इससे मतलब नही है कि वो संक्रमित है अथवा नही। बस भीड़ लगा कर इलाज करने का काम जारी है। इनमे से कौन मर गया इसकी जानकारी उन झोला छाप डाक्टरों को भी नहीं है।

दूसरी मलाई काट रहे है वो चिकित्सक जो एमबीबीएस अथवा एमडी करके गली मुहल्लों में नर्सिंग होम अथवा अस्पताल चला रहे है। उनको भी इससे कोई मतलब नही कि कोरोना जाँच का प्रस्ताव मरीज़ के सामने रखे। उनको तो अपनी फीस, अस्पताल के बिल से मतलब है। कौन संक्रमित है अथवा कौन नही इसका रिकार्ड उनके पास तो कम से कम नही मिलेगा आपको। क्योकि उनको लाल और हरी नोटों का चस्का लगा हुआ है। वही बड़े चिकित्सको की बात करे तो प्राइवेट बैठने वाले बड़े चिकित्सक बिना कोविड निगेटिव रिपोर्ट के मरीज़ देख ही नही रहे है। जबकि कोरोना जाँच से खौफ खाने वालो की कमी भी नही है।

बैकुंठ धाम पर जहा मरने वालो की लाइन लगी है। दो दिनों पहले समाचार मिला था कि लकड़ियाँ खत्म हो गई थी और महंगे दामों में लकडिया बेचने की कोशिश हो रही है। जानकारी पर तत्काल जिला प्रशासन और पुलिस ने संज्ञान लिया और लकडियो का स्टॉक के साथ उसके रेट भी फिक्स कर दिया। काला बाजारी करने वालो पर सख्त लगाम लगा दिया। वैसे ये काम प्रशंसनीय है। कम से कम मौत को मोटे मुनाफे का जरिया न बनने दिया। प्रशासनिक पहल और कार्यवाही की सभी ने तारीफ किया।

बुरी हाल है कब्रिस्तानो की भी

कब्रिस्तानो पर भी हालात कुछ अच्छे नही है। हमने सरैया से लेकर बड़ी बाज़ार तक छोटी बड़ी कब्रस्तानो में कब्रों के खोदे जाने की जानकारी इकठ्ठा करना चाहा तो हालात कुछ इस तरह सामने आये कि पहले कब्र खोदने वालो को वक्त दिया जाता था कि दाफीन इस वक्त होगा। मगर अब वो वक्त दे रहे है कि दाफीन के लिए कब्र फलां वक्त तैयार मिलेगी। ये नही कहा जा सकता है कि ये मौते संक्रमण के कारण है। मगर इनमे संक्रमित मौते भी है इनसे भी इनकार करने की जगह नही है। बस फर्क इतना है कि मरने वाला संक्रमित था कि नही ये जाँच ही नही हुई जिससे मरने वाले के साथ ही ये हकीकत कब्र में दफ्न हो गई।

हलात रोज़ ब रोज़ बद से बत्तर होते जा रहे है। इलाज के लिए लोग बड़े डाक्टरों को नही दिखा पा रहे है। या फिर ये कहे कि नही दिखा रहे है क्योकि वहा कोविड जाँच की रिपोर्ट देखे बिना इलाज शुरू नही होगा और कोविड जाँच करवाने से न मालूम कौन सा खौफ लोगो को सता रहा है। दुसरे सीरियस पेशेंट को जाँच के लिए सोचने सोचने में ही वक्त नही मिल पा रहा है। दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम ने अभी कल ही अपील किया था कि हालात बुरे होते जा रहे है। उन्होंने कहा था कि दिल्ली में कब्रिस्तानो पर माय्यते ज्यादा है कब्र बनाने वाले कम है। उन्होंने अपील करके मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस बनने और घरो में ही महफूज़ रहने को कहा था। इमाम अहमद बुखारी उस कुनबे के है जिनके कुनबे की बात लोग सुनते भी है। अब इसका कितना असर लोगो पर पड़ा ये आने वाला वक्त ही बताएगा। मगर मामला अब गंभीर होता जा रहा है।

प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों में गिने जाने वाले ए0के0 लारी ने इस सम्बन्ध में कहा कि कयामत के बारे में किताबों में सुना है पढ़ा है, जो मंजर अब दिख रहा उसे क्या कहा जायें ? क्या कयामत से ये कम है ? घाट पर मुर्दों को जलाने के लिए जगह कम, लकड़ियाँ कम, कंधा देने वाले कम और न खत्म होने वाला इंतजार। कब्रिस्तानों में कब्र खोदने कम पड़ रहे है। मय्यतो के आने का सिलसिला नही थम रहा है। कब्रिस्तान के इन्तेज़ामियाँ भी परेशान है कि कौन सी कब्र कहा खोदी जाए। कौन सी कब्र पुराणी है। कहा और किस इलाके में कब्र खुदे। ऐसे हालात कयामत जैसे ही तो है। बस अल्लाह से रहम की दुआ है कि वो अपने रहम में हम सबको रखे।

हैदराबाद विश्वविध्यालय के पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष फ़रियाद अहमद ने हमसे बात करते हुवे कहा कि आपको अपना बचपन याद होगा। गर्मियों में जब लू चलती थी तो हमारी अम्मा हमको नही निकलने देती थी। हमको काफी गुस्सा उस वक्त आता था। मगर जब हम खुद एक बाप बने है तो अपने बच्चो को भी धुप में खेलने से मना करते है। हम इसमें पड़े है कि कुम्भ में क्या हो रहा है ? चुनावी रेली में क्या हो रहा है ? बाज़ार में क्या हो रहा है? उसे भूलकर अपनी जान की फ़िक्र कीजिए। कोरोना गाइडलाइन को इसलिए अपनाइए क्यूँकि यह आपके और आपके परिवार के स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है। रमज़ान अनुशासन सिखाता है। अनुशासित  बने। फ़ालतू की बहस में मत पड़े कि कुम्भ में लोग इकट्ठा है तो मस्जिद में नमाज़ क्यों नहीं होगी। नमाज़ घर पर पढ़िए, अपनी इबादत घर पर कीजिए। जिसके लिए आप इबादत कर रहे हैं, वो फ़ैसले जगह देखकर नहीं नियत देखकर करता है। समाज के ज़िम्मेदार लोगों की सुनिए , वो लोग भी आपसे यही अपील कर रहे हैं।

हम अपने पाठको से अपील करते है कि कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन करे। अगर ज़रूरी न हो तो घरो में रहे। अगर सामान खरीदने निकलना हो तो पूरी लिस्ट एक साथ बना कर खरीदे। देखिये, परिवार आपका है, बेशक आप अपने परिवार को मुश्किलों से बचाने के लिए जी जान लगा देते है। ये भी मुश्किल वक्त है। कदमो को रोके। सुरक्षित रहे। घर से निकले तो मास्क ज़रूर पहने। सेनेटाइज़र का प्रयोग करे। सोशल डिस्टेंस बनाये रखे। हाथो को बार बार धोये।

pnn24.in

Recent Posts

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

12 hours ago

18वे प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले पीएम मोदी ‘आप लोगो के वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर उंचा रखने का मौका मिलता है’

फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…

13 hours ago

राजस्थान के कोटा में 2 कोचिंग छात्रो की मौत, पुलिस ने बताया आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…

13 hours ago

एमसीपी नेता वृंदा करात ने कहा ‘वामपंथी पार्टियाँ दिल्ली की 6 सीटो पर लड़ेगी चुनाव’

ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…

13 hours ago

तिरुपति भगदड़ मामले पर बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘सरकार को सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करने चाहिए’

तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…

15 hours ago