Categories: MorbatiyanSpecial

वाराणसी में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ – कोरोना बनत ब शामत, भीड़ लगा के घुमा रजा बनारस

तारिक आज़मी

वैश्विक महामारी जिसने दुनिया को झुकाने का ही नही बल्कि पूरी तरह रोक देने का काम किया है। वही कोरोना एक बार फिर अमन-ओ-आमान के शहर बनारस में अपना विकराल रूप धारण करता जा रहा है। वही बाज़ार में बेवजह की भीड़ ने इस कोरोना के संक्रमण को  और भी बढाने का काम किया है। कोरोना संक्रमण के बाद से मिली राहत अब एक बार फिर से विकराल रूप लेती जा रही है। संक्रमितो की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है।

अब आप देखे, कल की रिपोर्ट में कोरोना ने डबल सेंचुरी मार दिया था। 200 के पार नए संक्रमित मिलने के बाद आज सुबह भी कोरोना ने सेंचुरी मार दिया है। ये रिकार्ड सिर्फ बनारस के है वह भी उस कंडीशन में जब वक्सिनेशन का काम जोरो शोर से चल रहा है। आज सुबह 11 बजे जब आप अलसाई दोपारिया में सोच रहे होंगे कि धुप की तपिश अप्रैल महीने में ही इतनी अधिक हो गई है। तभी आज सीएमओ कार्यालय से सुबह का मेडिकल बुलेटन जारी हुआ है और बनारस में 162 नए संक्रमित मिले है। शहर बनारस में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1 हज़ार पहुचने को बेताब है।

तारिक आज़मी प्रधान सम्पादक, PNN24 न्यूज़

मगर आपको इससे क्या फर्क पड़ता है। कोरोना के लिए भ्रांतियां पाले। सोशल मीडिया पर जोक्स का आदान प्रदान कर कोरोना को मजाक में लेते रहे। क्या मतलब है आपको कि कल एक दिन में 223 नए संक्रमित मिले। आज फिर सुबह सुबह 162 संक्रमित मिले। आप इसको मज़ाक में लेते रहे। मास्क आपको बोझ आज समझ में आ रहा है। नाक मुह ढकने से आपके नुरानी चेहरे को लोग देखेगे कैसे। भले कोरोना का संक्रमण आपको संक्रमित कर डाले मगर सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करना कहा आपके लिए ज़रूरी है।

आपको तो इंतेज़ार है कि जिला प्रशासन सख्ती दिखायेगा तो शायद आपको चालान कटने का डर सताएगा और आप मास्क पहनेगे। वह भी तब आपके नाक और मुह को मास्क ढ्केगा जब आपको दूर से पुलिस दिखाई दे जायेगी। कही चालान न कट जाये इसी खौफ से आपके चेहरे पर मास्क आएगा। आपको पुलिस से और चालान से डर लगेगा मगर कोरोना से आपको खौफ नही आएगा। कमाल का लाजिक है। बातचीत में आपके मुह से अक्सर निकल जायेगा “कुच्छो न हौ बे”। ये कहकर आप जोर से ठहाका मार कर हसेंगे। मगर आप ये क्यों भूल जाते है कि ये महज़ एक बिमारी है। इस बिमारी से बचाव अभी तक सिर्फ और सिर्फ सुरक्षा मानको का प्रयोग ही है। इसके अलावा कुछ भी नही है।

सोचे अमेरिका जैसा देश इस महामारी से घुटनों के बल आ गया। इटली जो स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दुनिया में दुसरे नम्बर पर है आज खत्म होने के कगार पर पहुच गया। वह के प्रधानमंत्री मौतों को देख कर फुट फुट कर रो पड़े। कभी आप उनसे संपर्क करे जो कोरोना पॉजिटिव कभी हुवे है। उनसे समझे कितनी तकलीफ होती है। कभी उनके परिजनों से मिले जिन्होंने इस महामारी में अपने करीबी को खोया है। उनके दर्द को समझे कि आखरी सफ़र में भी वह मरने वाले का मुह तक नही देख सके। कभी इस महामारी की भयावहता को समझे और उससे बचे। “नईने” अथवा “नाही हौ” जैसे लफ्ज़ आपके दिल को भले तसल्ली दे दे। मगर मामला इसके आगे भी कुछ है। सुरक्षित रहे। सोशल डिस्टेंस का पालन करे। मास्क का प्रयोग करे। हाथो को अच्छे से साफ़ करते रहे। अब तो गर्मी आ गई है बार बार धोने में क्या हर्ज है। आप खुद का नही बल्कि बच्चो के ख्याल से सुरक्षित रहे। बिना ज़रूरत भीड़ लगाने का क्या फायदा। घरो में ही रहे। परिवार के साथ वक्त गुज़ारे। आप अपनी दुकानदारी से सुबह 9 से रात 9 तक संतुष्ट नही है तो आप दो और घंटे दूकान खोल कर ताजमहल नही बनवा सकते है। सुरक्षित रहे। स्वस्थ रहे। बनारसी भाषा में चाप के खावा गुरु, मस्त रहा।

pnn24.in

Recent Posts

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

18 hours ago

18वे प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले पीएम मोदी ‘आप लोगो के वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर उंचा रखने का मौका मिलता है’

फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…

19 hours ago

राजस्थान के कोटा में 2 कोचिंग छात्रो की मौत, पुलिस ने बताया आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…

19 hours ago

एमसीपी नेता वृंदा करात ने कहा ‘वामपंथी पार्टियाँ दिल्ली की 6 सीटो पर लड़ेगी चुनाव’

ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…

19 hours ago