फर्रुखाबाद: बीते कई दिनों से लापता युवक की लाश काली नदी के किनारे पड़ी मिली थी। पुलिस नें युवती भागनें की रंजिश में हत्या कर शव फेंके जाने के मामले में तीन सगे भाईयों सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। घटना के आठ दिन बाद पुलिस नें मृतक के दोस्त सुपारी किलर व प्रेमिका के पिता और चाचा को गिरफ्तार कर आला कत्ल बरामद किया।
विदित है कि बीते 5 अप्रैल को जनपद कन्नौज मनकापुर छिबरामऊ निवासी 23 वर्षीय भाई शैलू दुबे पुत्र प्रमोद दुबे की गाँव की ही एक युवती को भगा ले जाने की रंजिश में हत्या कर शव काली नदी के निकट फेंक दिया था। घटना के बाद पुलिस नें मृतक के भाई आशु दुबे की तहरीर पर गाँव के ही सुधाकर, विवेक, दिवाकर पुत्र जगन्नाथ व जगन्नाथ पुत्र सियाराम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस घटना की छानबीन कर रही थी।
पुलिस नें बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए आरोपी धर्मवीर उर्फ धर्मा पुत्र रघुवीर वाथम, मृतक के प्रेमिका के परिजन जगन्नाथ पुत्र सियाराम दुबे व सुधाकर पुत्र सियाराम दुबे निवासी मकनपुर छिबरामऊ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार मृतक शैलू दुबे की हत्या उसकी प्रेमिका के पिता जगन्नाथ व चाचा सुधाकर नें दो लाख में सुपारी देकर करायी थी।
सुपारी शैलू के दोस्त धर्मवीर उर्फ धर्मा को ही दी गयी। घटना वाले दिन जब शैलू थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया बाइक ठीक करानें के लिए आया था। तभी उसके दोस्त धर्मा नें दो लाख के खातिर दोस्ती के पवित्र रिश्ते को कलंकित करते हुए उसे काली नदी के निकट बुलाकर उसकी हत्या कर दी और शव व बाइक क़ो नदी में फेंक दी। पुलिस नें तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मृतक की बाइक के साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाक़ू व आधार कार्ड आदि बरामद किया।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…