फर्रुखाबाद: बीते कई दिनों से लापता युवक की लाश काली नदी के किनारे पड़ी मिली थी। पुलिस नें युवती भागनें की रंजिश में हत्या कर शव फेंके जाने के मामले में तीन सगे भाईयों सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। घटना के आठ दिन बाद पुलिस नें मृतक के दोस्त सुपारी किलर व प्रेमिका के पिता और चाचा को गिरफ्तार कर आला कत्ल बरामद किया।
विदित है कि बीते 5 अप्रैल को जनपद कन्नौज मनकापुर छिबरामऊ निवासी 23 वर्षीय भाई शैलू दुबे पुत्र प्रमोद दुबे की गाँव की ही एक युवती को भगा ले जाने की रंजिश में हत्या कर शव काली नदी के निकट फेंक दिया था। घटना के बाद पुलिस नें मृतक के भाई आशु दुबे की तहरीर पर गाँव के ही सुधाकर, विवेक, दिवाकर पुत्र जगन्नाथ व जगन्नाथ पुत्र सियाराम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस घटना की छानबीन कर रही थी।
पुलिस नें बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए आरोपी धर्मवीर उर्फ धर्मा पुत्र रघुवीर वाथम, मृतक के प्रेमिका के परिजन जगन्नाथ पुत्र सियाराम दुबे व सुधाकर पुत्र सियाराम दुबे निवासी मकनपुर छिबरामऊ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार मृतक शैलू दुबे की हत्या उसकी प्रेमिका के पिता जगन्नाथ व चाचा सुधाकर नें दो लाख में सुपारी देकर करायी थी।
सुपारी शैलू के दोस्त धर्मवीर उर्फ धर्मा को ही दी गयी। घटना वाले दिन जब शैलू थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया बाइक ठीक करानें के लिए आया था। तभी उसके दोस्त धर्मा नें दो लाख के खातिर दोस्ती के पवित्र रिश्ते को कलंकित करते हुए उसे काली नदी के निकट बुलाकर उसकी हत्या कर दी और शव व बाइक क़ो नदी में फेंक दी। पुलिस नें तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मृतक की बाइक के साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाक़ू व आधार कार्ड आदि बरामद किया।
मो0 कुमेल डेस्क: असम सीमा के पास मणिपुर के हिंसाग्रस्त जिरीबाम ज़िले में शुक्रवार की…
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के चीफ़ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के मुबारक गांव निवासी में शनिवार की प्रातः एक…
तारिक खान डेस्क: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शिशु वार्ड (एसएनसीयू) में शुक्रवार…
फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…
ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…