तारिक आज़मी
वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए0 सतीश गणेश सिर्फ पुलिस कर्मियों के ही नहीं बल्कि आम जनता के दिलो पर राज करने के लिए मशहूर है। एक माध्यम वर्गीय परिवार में मध्य प्रदेश के जबलपुर में 20 नवम्बर 1969 को जन्म लेने वाले ए सतीश गणेश की प्रारंभिक शिक्षा जबलपुर में हुई। बचपन से ही मेधावी छात्र के तौर पर मशहूर ए सतीश गणेश इंदौर विश्वविद्यालय से वर्ष 1991 में बैचलर आफ इंजीनियरिंग की उपाधि धारण करने के उपरांत सिविल सर्विसेज़ की तैयारी किया और वर्ष 1996 के बैच के आईपीएस बने।
ए0 सतीश गणेश की गिनती उत्तर प्रदेश के तेज़तर्रार, इमानदार, बेदाग छवि वाले, कर्मठ और समय के पाबंद आईपीएस के तौर पर होती है। जगत से अटूट प्रेम करने वाले ए सतीश गणेश सायबर क्राइम के मास्टर आईपीएस में गिने जाते है। एक बेहतरीन सॉफ्टवेयर इंजिनियर के साथ साथ हार्डवेयर की भी अच्छी जानकारी रखते है। मैथ्स शुरू से ही ए सतीश गणेश के पसंदीदा सब्जेक्ट्स रहे है।
आईपीएस ए सतीश गणेश अक्सर लेट लतीफी और अन्य शिकायतों की जाँच करने खुद पहुच जाते है। ऐसी ही एक शिकायत उन्हें आगरा पोस्टिंग के दौरान वर्ष 2019 को मिली थी तो खुद एक शिकायतकर्ता बनकर शिकायत दर्ज करवाने थाना हाईवे पहुच गए थे। उस समय थाना हाइवे प्रभारी रामपाल सिंह भाटी थे। आईपीएस ए सतीश गणेश ने खुद की पहचान छिपाने के लिए एक आम नागरिको जैसे कपडे पहनकर पैदल ही थाने गए थे और खुद की शिकायत दर्ज करवाने की अर्जी दिया। इस दरमियान कोई भी पुलिसकर्मी उनको पहचान नही पाया था। मगर वहा की व्यवस्थाओं और थाना प्रभारी रामपाल सिंह भाटी के कार्यो से वह खुश हुवे और उनके जनता के प्रति व्यवहार पर उन्होंने प्रसन्न होकर 5 हज़ार रूपये नगद इनाम दिया था।
ये घटना पुरे जनपद के हर एक पुलिस कर्मी के दिली में जगह कर गई। हर एक शिकायतकर्ता को तरजीह दिया जाने लगा। लोगो के आने पर पुलिस कर्मियों ने उन्हें पानी वगैरह पूछना शुरू कर दिया था। पुलिस कर्मियों के दिमाग में एक बात बैठ गई थी कि न जाने कब किस भेष में “साहब” खुद आ जाये। इससे सबसे अधिक भला आम जनता का हुआ। बतौर आईजी आगरा उनके कार्यप्रणाली से खुश होकर एक शख्स ने 10 अगस्त 2019 को उन्हें बतौर इनाम 500 रूपये का चेक दिया था।
आईपीएस ए सतीश गणेश शिक्षा से एक अटूट लगाव रखते है। ज़मीनी स्तर से जुड़े आईपीएस अधिकारी के तौर पर मशहूर ए सतीश गणेश खुद अपने मतहतो के साथ सड़क चौराहों पर पैदल गश्त करते दिखाई दे सकते है। परिवार में शिक्षा का वातावरण बनाये रखने वाले ए सतीश गणेश के पुत्र आर्यन भरद्वाज ने वर्ष 2019 में आल इण्डिया टॉप 10 रैंक हासिल करते हुवे आईएससी बोर्ड से 97।75 फीसद अंको सहित परीक्षा पास किया था और वर्त्तमान में दिल्ली के एक सुविख्यात शिक्षण संस्था में वित्त स्नातक की पढाई कर रहे है।
वाराणसी जनपद आईपीएस ए सतीश गणेश के लिए कोई नया नही है। इससे पहले वर्ष 2012 में ए सतीश गणेश वाराणसी में डीआईजी रेंज के पद पर तैनात रह चुके हैं। उस दरमियान भी वह आम जनता के चहेते अधिकारी बने थे।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…