Crime

मुरादाबाद – कथित गौ-रक्षको द्वारा मांस विक्रेता शाकिर की पिटाई, वायरल हुवे वीडियो के आधार पर पुलिस ने किया चार को गिरफ्तार, पीड़ित युवक शाकिर पर भी हुआ मुकदमा दर्ज

हर्मेश भाटिया/तक्शीर हुसैन

रामपुर : खुद को गौरक्षक का ठप्पा लगा कर खुद को गौरक्षक की स्वयं ही उपाधि देकर सडको पर हाथो में लाठियाँ लेकर निकल जाना और फिर एक संप्रदाय विशेष के लोगो पर निशाना लगाना, उनके साथ झुण्ड बना कर मारपीट करना, खुद को इन्साफ पसंद कहकर इन्साफ सडको पर करने की कवायद का एक जीता जागता उदहारण मुरादाबाद में देखने को मिला है। मुरादाबाद जनपद में एक मीट ट्रासपोर्टर और मीट कारोबारी मुहम्मद शाकिर की खुद को गौरक्षक कहने वालो ने बीच रास्ते ज़बरदस्त पिटाई कर दिया। यही नही, मौके पर पहुची पुलिस ने शाकिर पर ही महामारी अधिनियम जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

इसी दरमियान सोशल मीडिया पर शाकिर की पिटाई का वीडियो वायरल होने लगा। जिसमे एक मुस्लिम युवक के साथ कुछ लोगों के समूह द्वारा मारपीट करते हुवे स्पष्ट देखा जा सकता था। इस समूह का नेतृत्व कर रहा शख्स खुद को ‘गौ रक्षक’ बता रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद मुरादाबाद पुलिस ने पीड़ित के भाई की शिकायत के आधार पर मारपीट करने वालों के खिलाफ गंभीर धाराओ में मामला दर्ज कर लिया है। प्रकरण में मिली ताज़ा जानकारी के अनुसार मुरादाबाद पुलिस ने चिन्हित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 2 अन्य की गिरफ़्तारी हेतु दबिश का सिलसिला जारी है।

हालांकि, आरोपियों ने भी पीड़ित मोहम्मद शाकीर के खिलाफ काउंटर केस दर्ज करवाया है। काउंटर केस में ‘जानवर की हत्या करने’, ‘संक्रमण फैलाने की संभावना वाला कार्य करना’ और ‘कोविड लॉकडाउन दिशानिर्देशों का उल्लंघन’ से संबंधित आईपीसी की धाराओं को शामिल किया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद मचे हडकम्प और घायल शाकिर के स्वास्थ्य को देखते हुवे मिली जानकारी के अनुसार शाकिर को मुचलके पर थाने से छोड़ दिया गया है। इस बात की पुष्टि शाकिर के परिवार ने भी मीडिया से किया है और बताया है कि घायल शाकिर का इलाज घर पर ही चल रहा है।

पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में शाकीर के भाई ने बताया कि जब वह एक स्कूटर पर भैंस का 50 किलो मीट लेकर आ रहा था तभी मनोज ठाकुर और उसके साथियों ने उसे घेर लिया। शाकिर के भाई द्वारा दर्ज करवाए गए मुक़दमे में आरोप है कि आरोपियों ने पहले शाकीर से 50 हजार रुपए मांगे थे, उसके बाद उन्होंने उसके साथ मारपीट की। साथ ही पुलिस में जाने की धमकी भी दी। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शाकीर को ठाकुर और अन्य लोगों ने घेर रखा है। इसके बाद ठाकुर शाकीर को लाठी से तब तक मारता रहता है, जब तक वह जमीन पर नहीं गिर गया। एक वीडियो में शाकीर को कुछ लोगों ने पकड़ा हुआ है और वह ठाकुर से बहस कर रहा है और छोड़ने के लिए कह रहा है।

इसी दरमियान जब पुलिस मनोज ठाकुर को ढूंढ़ रही थी, तब उसने एक अज्ञात जगह से बयान जारी किया जो जिले के स्थानीय पत्रकारों को भेजा गया। उसने कहा है, ‘हमने इस युवक को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने हमें उसके स्कूटर से टक्कर मारी। एक आदमी को लाठी से मारना अपराध है, लेकिन किसी को मारने की कोशिश करना अपराध नहीं है ? मैं गौहत्या रोकने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन पुलिस अब मुझे धमका रही है। प्रशासन मुझे एक पुलिस टीम दे, मैं इस पूरे रैकेट का खुलासा कर दूंगा।’

प्रकरण में मुरादाबाद पुलिस कप्तान प्रभाकर चौधरी ने एक बयान में कहा है कि, ‘हमें एक वीडियो मिला था, जिसमें एक मीट विक्रेता के साथ मारपीट की जा रही है। हमने उस मामले में केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में पांच से छह आरोपी हैं, जिनका नाम लिखा गया है। हम लोग उन्हें खोज कर रहे हैं और उन्हें जल्द गिरफ्तार करेंगे।’

इस मामले पर कार्रवाई की मांग करते हुए मुरादाबाद से सांसद एसटी हसन ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘मुझे पता चला है कि वह एक फैक्ट्री से मीट लेकर आ रहा था और उसके पास इसकी रसीद भी है। उसके बाद भी उसके साथ मारपीट की गई। मैं कहना चाहता हूं कि गौहत्या के नाम पर यह नफरत रुकनी चाहिए। यह भगवान का शुक्र है कि उस आदमी को जान से नहीं मारा गया।’

pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

1 hour ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

2 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

5 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

8 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

8 hours ago