मुकेश यादव
डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोदी सरकार पर लगातार कोरोना को लेकर हमले बोल रहे हैं। उन्होंने इन वेंटिलेटरों को भी लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोमवार को एक ट्वीट कर लिखा कि पीएम केयर्स के वेंटिलेटरों और और पीएम में कई समानताएं हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘PMCares के वेंटिलेटर और स्वयं PM में कई समानताएं हैं – दोनों का हद से ज़्यादा झूठा प्रचार – दोनों ही अपना काम करने में फ़ेल – ज़रूरत के समय, दोनों को ढूंढना मुश्किल।’
गौरतलब हो कि कोरोनावायरस की दूसरी लहर में उठी मेडिकल सुविधाओं और इंफ्रास्ट्र्क्चर की कमी के चलते देश के कई राज्यों में कोरोना की मरीजों की जानें गई हैं। इस लहर में मरीजों को ऑक्सीजन बेड, वेंटिलेटर्स और मेडिकल ऑक्सीजन की भारी जरूरत पड़ी है। पीएम केयर्स फंड के तहत राज्यों को वेंटिलेटर्स इशू किए गए थे, लेकिन ऐसे कई मामले सामने आए कि इन वेंटिलेटरों में कई गड़बड़ियां थीं और डॉक्टरों ने ही हाथ खड़े कर दिए।
पिछले हफ्ते भोपाल के सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल हमीदिया अस्पताल में खराब वेंटिलेटरों का मामला उठा था। यहां के डॉक्टरों ने अस्पताल प्रशासन को एक खत लिखा था, जिसमें साफ कहा गया था कि पीएम केयर फंड से मिले वेंटिलेटर गड़बड़ हैं, न ऑक्सीजन फ्लो आता है, न प्रेशर बनता है, चलते-चलते मशीन बंद हो जाती है। ऐसे में मरीज की जान बचाना मुश्किल है।
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…