धुप में तपती, बारिश में भीगती वाराणसी पुलिस, ताकि आप रहे घरो में सुरक्षित, मगर घूम रहा है बनारस
ए जावेद
वाराणसी। वाराणसी में कोरोना की रफ़्तार कम होती दिखाई दे रही है। 30-40 फीसद तक पोसिटिव रेट पर खड़ा अमन-ओ-आमान का शहर बनारस अब 3 फीसद के आसपास पॉजिटिव रेट पर खड़ा है। इसकी अगर उपलब्धी किसी को जाती है तो वाराणसी पुलिस प्रशासन के साथ साथ जिलाधिकारी वाराणसी के सुझबुझ के साथ लिए हुवे फैसले को। पंचायत चुनाव से खाली होते ही जिलाधिकारी वाराणसी ने जमकर मेहनत किया और बारीक से बारीक खामियों को पकड़ कर दूर किया। लॉक डाउन पर गौर-ओ-फिक्र हुआ। वही वाराणसी पुलिस प्रशासन ने भी जमकर मेहनत किया।
वाराणसी पुलिस ने धुप में तप कर और बारिश में भीग कर अपनी मेहनत बदस्तूर जारी रखा हुआ है। आज हमारा गुज़र नाटी इमली के तरफ से हुआ तो देखा बारिस में नम कपड़ो के साथ चौकी इंचार्ज अमित कुमार सिंह अपने दल बल के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे है। ये चौकसी हमारी और आपकी सुरक्षा के खातिर नही है तो और क्या है। जिस तपती धुप में हम एसी कमरों में बैठ कर “इट्स टू हॉट” कहकर काम चलाते है। जिस भीगे मौसम में हम नर्म मुलायम बिस्तर पर सो रहे होते है अथवा पकौड़ो के साथ चाय की चुस्की ले रहे होते है। उस मौसम में पुलिस सडको पर धुप में तपती रहती है। बारिश में भीगती रहती है ताकि हम और आप सुरक्षित रहे।
मगर शहर बनारस है कि वह घुमने से बाज़ नही आ रहा है। आज भी सडको पर बेमतल के घूमते हुवे लोग दिखाई दे जाते है। जिस कोरोना काल में सरकार लॉक डाउन लगा कर हमे और आपको घरो में रहने की अपील कर रही है। उस कोरोना महामारी से हम लगता है कबड्डी खेलने के लिए खड़े रहते है। आखिर किस बात का हट हो रहा है ये। क्या हमको आपको कोरोना से डर कर नही रहना चाहिए। हम अपने पाठको से आग्रह करते है कि “दो गज दुरी, मास्क है ज़रूरी” के नियामी का पालन करे।