भेलूपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा वांछित शातिर नकबजन रवि बिन्द, 2019 में दर्ज मुक़दमे में थे वांछित ये फरार अपराधी
ए जावेद
वाराणसी। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के भेलूपुर थाने को एक वर्ष से अधिक समय से वांछित सफलता हाथ लगी जब भेलूपुर पुलिस ने वर्ष 2019 के दर्ज एक मुक़दमे का वांछित शातिर अपराधी धर दबोचा। गिरफ्तार अपराधी का नाम रवि बिन्द पत्रु सूरज बिन्द है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना सिगरा के माधोपुर क्षेत्र का निवासी है। महज़ 25 साल की उम्र में ही रवि बिन्द एक शातिर नकबजन बनकर वाराणसी पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ था।
गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में प्राप्त समाचार के अनुसार आज रविवार की दोपहर डेढ़ बजे के लगभग पुलिस को रवि बिन्द के सम्बन्ध में सुराग मिला। सुचना की पुष्टि करने हेतु थाना प्रभारी अमित मिश्रा के निर्देशन में चौकी इंचार्ज दुर्गाकुंड प्रकाश सिंह और चौकी इंचार्ज अस्सी दीपक राणावत ने सुचना की पुष्टि किया कि रवि बिन्द रानीपुर मैदान में मौजूद है। चारो तरफ से निकल भागने का रास्ता और अभियुक्त के शातिराना चालो की काट के लिए मैदान के हर एक एग्जिट पॉइंट को घेर लिया गया। महमुरगंज चौकी इंचार्ज अनुज तिवारी, ने भी अपने हमराही सहित मौके पर पर एक एग्जिट पॉइंट को घर कर भागने का रास्ता लगभग बंद कर दिया था।
इसके बाद अस्सी चौकी इंचार्ज दीपक राणावत और दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह ने मैदान में दौड़ा कर शातिर रवि बिन्द को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार अभियुक्त पर जनपद के अन्य थानों में कई गंभीर अपराध दर्ज होने की जानकारी मिल रही है। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त रवि बिन्द पर आगे की विधिक कार्यवाही कर रही है।