Crime

प्रयागराज में काम दिलाने के बहाने कार में ठेकेदार और उसके साथी ने  महिला के साथ किया गैंग रेप

अजीत कुमार

प्रयागराज. शहर के दारागंज इलाके में परेड मैदान में एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मजदूरी करने वाली महिला का आरोप है कि परिचित ठेकेदार ने उसे काम दिलाने के बहाने कार में बैठा लिया था, फिर गोली मारने की धमकी देकर एक अन्य व्यक्ति समेत उसके साथ मनमानी की। दारागंज पुलिस ने महिला की शिकायत अनसुनी कर दी थी। अब एसएसपी के आदेश पर ठेकेदार पर केस लिखा जा रहा है।

आरोप लगाने वाली यह महिला फूलपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है।  वह शहर के दारागंज स्थित परेड मैदान पर रहकर मजदूरी करती है। उसका आरोप है कि सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाले एक ठेकेदार के यहां उसने कुछ समय पहले काम किया था, जिस कारण ठेकेदार उसे जानता था। 15 जून की देर शाम उस ठेकेदार ने कार में यह कहकर बैठा लिया कि एक जगह काम करना है इसलिए उसे जगह दिखाने ले जाएगा।

उस वक्त कार में ठेकेदार के साथ एक और व्यक्ति था। आरोप है कि कार में बैठाने के बाद परेड मैदान में ले जाकर तमंचे से गोली मारने की धमकी देकर उन दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। फिर मनमानी करने के बाद वे दोनों उसे कार से उतारकर भाग गए। धमकी भी दी थी कि किसी से बताया तो जान से मार दिया जाएगा। महिला थाने गई लेकिन उसकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया गया। दारागंज पुलिस को तहरीर देने पर जब कार्रवाई नहीं हुई तो एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। अब पुलिस मामले में एक्शन ले रही है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

51 mins ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

3 hours ago