वाराणसी। एसटीऍफ़ वाराणसी यूनिट को आज एक बड़ी सफलता नशे के कारोबारियों पर हाथ लगी जब एक ट्रक में तस्करी हेतु जा रहे ढाई करोड़ से अधिक मूल्य के गांजे के साथ 5 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ़्तारी वाराणसी के मिर्जामुराद थाना के भिखीपुर गांव स्थित नेशनल हाइवे पर हुई है। गिरफ्तार गांजा तस्कर अंतरराज्यीय तस्कर है और पुलिस पूछताछ में कई बड़े राज़ उगल दिए है। बरामद गांजा एक कंटेनर में भर कर ले जाया जा रहा था और उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी। गांजा आंध्र प्रदेश से कुशीनगर के लिए भेजा जा रहा था। गिरफ्तार तस्करों ने इसमें शामिल कई मास्टरमाइंड के नाम खोले। अब एसटीएफ मास्टरमाइंड तक पहुंचने की योजना पर काम कर रही है।
एसटीऍफ़ के पुलिस उपाधीक्षक डॉ। राकेश कुमार मिश्रा ने बताया है कि कंटेनर में 10 क्विंटल 56 किलो गांजा बरामद किया गया। इसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत ढाई करोड़ रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपियों में मुरादाबाद जिले के मोमिन, नफीस, मुकीम, वसीम और नसीम शामिल है।
तस्करों के पास से एक ट्रक, एक स्कार्पियो, सात मोबाइल बरामद हुई। मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। एसटीएफ की पूछताछ में तस्करों ने कबूला कि गांजा विशाखापट्टनम के रहने वाले मंगू दादा ने लोड कराया था। कहा गया था यूपी में सप्लाई देनी है
गांजे के साथ गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में बताया है कि गांजा की खेप बिहार के मोहितारी निवासी मनोज चौधरी ने मंगाई थी, जो कुशीनगर में रहता है। गांजा को आंध्र प्रदेश से यूपी पहुंचाने का प्रति चक्कर चालक को ढाई लाख रुपये मिलता था। वहीं अन्य लोगों को 50-50 हजार मिलता था। एसटीऍफ़ मामले में विधिक कार्यवाही कर रही है।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…