Crime

भाजपा प्रत्याशी के पति ने सरकारी गनर के साथ घर पर बोला था हमला, महिला बीडीसी सदस्य को उठाने का विरोध करने पर कर दिया उसके जेठ की हत्या – पीड़ित परिजन

आदिल अहमद

बहराइच। ब्लाक प्रमुखी के चुनाव में खुनी दौर अभी रुका नही है बल्कि और जोर लगा रहा है। ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले का है जहा एक महिला बीडीसी सदस्य को उठाकर ले जाने के प्रयास पर बवाल हो गया। महिला बीडीसी को ले जाने का विरोध करने पर उसके जेठ की बंदूक की बट से पीटकर हत्या कर दी गई। पीड़ित परिवार का कहना है कि घटना भाजपा प्रत्याशी के पति द्वारा अपने गनर सहित कारित किया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जाँच किया जा रहा है। सरकारी गनर का भी ब्यान दर्ज हो रहा है।

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार, बहराइच जिले के दीनापुरवा गांव में देर रात महिला बीडीसी सदस्य को कथित रूप से उठाकर ले जाने की कोशिश की गई। मामला खैरीघाट थाना इलाके के दीनापुरवा गांव का है। यहां पर भाजपा प्रत्याशी सरिता यज्ञसैनी ब्लॉक प्रमुख की दावेदार हैं। बीती रात लगभग दो बजे बीडीसी सदस्य यदुराई देवी पत्नी सुंदर लाल के घर में भाजपा प्रत्याशी के प्रति सुधीर यज्ञसैनी सरकारी गनर व अपने समर्थकों के साथ पहुंचे।  वहां पर  महिला बीडीसी को उठाकर ले जाने लगे। जिसका विरोध परिजनों ने किया। विरोध के दौरान काफी हंगामा हुआ। मौके पर बवाल की स्थिति पैदा हो गई। आसपास के लोग एकत्रित हो गए। मामला तूल पकड़ता देख भाजपा प्रत्याशी के पति बीडीसी को जबरन ले जाने लगे। जिसमें मारपीट शुरू हो गई।

महिला बीडीसी सदस्य को ले जाने का विरोध करने पर मारपीट में महिला बीडीसी सदस्य के जेठ मायाराम पुत्र बराती के ऊपर बंदूक की बट से हमला कर दिया गया। जिससे घटनास्थल पर ही जेठ की मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पूरे गांव के लोग एकत्रित हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना मिलते ही एसपी भी दलबल के साथ घटना स्थल आकर निरिक्षण करती है। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

जानकारी मिलने पर खैरीघाट थानाध्यक्ष विमलेश सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर तनाव को देखते हुए थानाध्यक्ष ने जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। एसपी सुजाता सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई और परिजनों को आश्वासन दिया कि उनको न्याय दिलाया जाएगा। एसपी सुजाता सिंह ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी के पति समेत चार नामजद व कई अज्ञात के खिलाफ हत्या व अपहरण के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। सरकारी गनर का भी बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

10 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

12 hours ago