Special

वाराणसी –मुख्यमंत्री के वाराणसी दौरे के दरमियान एम्बुलेंस जाम में फसने की अफवाह का पूरा सच

विज्ञापन – 

ए जावेद

वाराणसी। वाराणसी में महज़ दो दिन पूर्व आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिला गुजरने के दौरान चेतगंज–नई सड़क मार्ग पर एक एम्बुलेस जाम में फस जाने की अफवाह शहर में उडी। इस अफवाह के कारण खुद को सोशल मीडिया का क्रन्तिकारी समझने वालो ने इसकी पोस्ट लिख कर वायरल करना शुरू कर दिया है। मगर हमारी आँखों देखी हकीकत इस बात को महज़ एक कोरी अफवाह ही कहेगी।

प्रधानमन्त्री के प्रस्तावित दौरे हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन पूर्व वाराणसी आये थे। इस दरमियान उनका काफिला चेतगंज नई सड़क होकर भी गुज़रा था। काफिला गुजरने के दरमियान दिन का समय होने के कारण चेतगंज-नई सड़क जाने वाली लेंन पर जाम की स्थिति हो गई। अमूमन इस इलाके में जाम लग ही जाता है। मुख्यमंत्री का काफिला महज़ चंद सेकेंडो में गुज़र गया था। ट्रैफिक काफिला आने के महज़ एक मिनट पहले ही सुरक्षा की दृष्टि से रोका गया था। खुद मौके पर एसीपी चेतगंज अपने दल बल के साथ थे। वही चौक पुलिस इस रोड पर अपना एरिया संभाले थी।

जैसे ही काफिला गुज़रा ट्रैफिक खोल दी गई थी। तभी पीछे से जाम के आखरी एंड पर एक एम्बुलेस आई। जाम देख कर एम्बुलेंस ने अपना सायरन बजाना शुरू किया। मगर हम तो ठहरे बनारसी, हमको ये सायरन काहे सुनाई देगा। सायरन बजाने पर जनता पर तो असर नही हुआ बल्कि एसीपी की नज़र एम्बुलेस पर पड़ गई। सायरन की आवाज़ कानो तक आते ही एसीपी चेतगंज लगभग दौड़ते हुवे एम्बुलेंस तक पहुचे। उनके साथ चेतगंज इस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज पानदरीबा थे। सभी ने मिलकर एम्बुलेंस को दुसरे लेंन पर ले आये। इसके लिए खुद एसीपी एम्बुलेस से आगे आगे लगभग दौड़ रहे थे। उनको देख कर ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी भी रास्ता साफ करवा रहे थे।

इसके बाद आगे चौक पुलिस का क्षेत्र था तो चौक इस्पेक्टर डॉ आशुतोष तिवारी और पियरी चौकी इंचार्ज श्रीमन नारायण द्वारा एम्बुलेंस को आगे पार करवाने में मशक्कत किया गया। खुद एसीपी चेतगंज ने एम्बुलेस के आगे आगे फैंटम से चलकर एम्बुलेंस को गोदौलिया पार करवाया जहा से रास्ता साफ़ था और एम्बुलेस अपने गंतव्य तक चली गई। इसके बाद बकिया ट्रैफिक को काफी समय तक एसीपी चेतगंज, इस्पेक्टर चेतगंज, पानदरीबा चौकी इंचार्ज और चेतगंज चौकी इंचार्ज के प्रयास से रूटीन में लाया गया था।

pnn24.in

Recent Posts

अरे ये क्या ….? महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कवायद के बीच एकनाथ शिंदे चल पड़े अपने गाँव और महायुती की बैठक हुई निरस्त

शफी उस्मानी डेस्क: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चल रही माथापच्ची के बीच यह…

2 hours ago

मध्य प्रदेश: मऊगंज में नाबालिग लड़की से रेप, दो गिरफ्तार

मो0 कुमेल डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज ज़िले में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित…

2 hours ago

सुप्रीम कोर्ट ने दिया टीएमसी के निलम्बित सांसद कुंतल घोष को ज़मानत

आफताब फारुकी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती के दौरान कथित भ्रष्टाचार मामले…

2 hours ago

बोले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ‘चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव करवाने का अपना धर्म नही निभा रहा है’

आदिल अहमद डेस्क: शुक्रवार को हुई कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक के बाद पार्टी के…

3 hours ago