Special

हे भगवान, घोर कलयुग……….! रिश्तो की मर्यादा हुई तार तार जब सास ने अपने से आधी उम्र के दामाद से रचाई शादी

संजय ठाकुर

मुजफ्फरनगर। इश्क भी कमाल करता है। ये किसी बंदिश को नहीं मानता है। इसका जीता जागता उदहारण देखने में आया है मुज़फ्फरनगर के भौराकला थाना क्षेत्र के एक गाँव की जिसको जानकार आप भी अचम्भे में पड़ जायेगे। रिश्तो की मर्यादा को तार तार कर सास ने अपने से आधी उम्र के दामाद से इश्क कर लिया। इश्क भी ऐसा कि गज़ब का परवान चढ़ा और देखते देखते सास पत्नी बन गई और दामाद पति बन गया। अब दामाद की पत्नी बेटी हो गई और उसका पति बाप हो गया। दामाद का ससुर अब रकीब बन गया और माँ ही अपनी बेटी की सौतन बन गई। बन गई रिश्तो की खिचड़ी।

मामला भौराकलां थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहा कि निवासिनी एक महिला ने अपनी पुत्री की शादी की थी। पुत्री की शादी के बाद उसका अपने दामाद से प्रेम हो गया। इसी प्रेम-प्रसंग के चलते दोनों दस माह पूर्व घर से फरार हो गए थे। परिजनों ने उनके फरार होने के बाद किसी तरह की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। बताया जाता है कि दस माह बाद दोनों लौटे और कोर्ट मेरिज करने का दावा किया। उन्होंने कहा कि अब वह दोनों पति-पत्नी हैं।

इस बात को लेकर महिला के पति और उसकी पुत्री ने आपत्ति जताई तो घर में हाईवोल्टेड ड्रामा शुरू हो गया। घटना की सूचना आसपास के लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। थाने आने के बाद भी दोनों एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाते रहे। मामले को बढ़ता देख पुलिस ने दोनों का शांतिभंग में चालान कर दिया।

सास द्वारा अपने से आधी उम्र के दामाद संग शादी रचाने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में दोनों के परिजनों ने उनसे किनारा कर लिया है। हर कोई दोनों के इस रिश्ते को कलंकित मान रहा है। भौराकलां थानाध्यक्ष जितेन्द्र तेवतिया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक सास ने अपने दामाद से शादी रचा ली गई है और वह जबरन घर में घुस गए हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों में समझौता कराने का प्रयास किया गया, लेकिन जब सास-दामाद ने एक-दूसरे से अलग होने से इनकार कर दिया तो दोनों का शांतिभंग में चालान कर दिया गया है।

इनपुट साभार एनबीटी

pnn24.in

Recent Posts

बोले सीएम योगी आदित्यनाथ ‘राम राज्य का मतलब बिना भेदभाव के शासन की योजना का लाभ समाज के हर तबके को प्राप्त होना’

आफताब फारुकी डेस्क: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गुरुवार को कई विकास परियोजनाएं का उद्घाटन…

12 hours ago

लेबनान के स्वास्थय मंत्रालय का दावा ‘इसराइली हमले में 60 नागरिको की मौत’

आफताब फारुकी डेस्क: लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश के पूर्वी बेका…

3 days ago

पटना: निर्माणाधीन मेट्रो टर्मिनल में हुवे हादसे में 2 की मौत

अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में निर्माणाधीन मेट्रो टनल में मिट्टी निकालने वाली…

3 days ago

केरल के थेय्यम उत्सव के दौरान अंजुथम्बलम मंदिर ने पटाखे फटने से 154 लोंग घायल, 8 की हालात गम्भीर

तारिक खान डेस्क: केरल के कासरगोड में थेय्यम उत्सव के दौरान अंजुथम्बलम मंदिर में पटाखे…

3 days ago