शाहीन बनारसी संग ए0 जावेद, ईदुल अमीन, मोहम्मद सलीम
वाराणसी. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर पुरे प्रदेश में समाजवादी कार्यकर्त्ताओ ने आज सायकल यात्रा निकाली और सडको पर सायकल चला कर 2022 में समाजवादी सरकार बनवाने की प्रतिज्ञा लिया। इस क्रम में वाराणसी जनपद में विभिन्न सायकल रैली का आयोजन हुआ, इस सायकल यात्रा के द्वारा सपाजनों ने आज़म खान को रिहा करने, बढती महंगाई, बेरोज़गारी, जर्जर चिकित्सा व्यवस्था, भ्रष्टाचार, महिला उत्पीडन आदि मुद्दों पर सरकार को घेरते हुवे जमकर प्रहार किया। सभी सायकल जुलूस अपने अपने इलाको से निकल कर शास्त्रीघाट पर इकठ्ठा हुवे और वहा से तहसील सदर पर पहुच कर जमकर प्रदर्शन किया।
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की आवाज पर पुरे प्रदेश की सडको पर सपाइयो ने जमकर सायकल चलाते हुए वर्तमान सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव में कड़ी टक्कर देने के अपने मनसूबे को ज़ाहिर कर दिया है। वाराणसी का शायद ही कोई ऐसा इलाका बचा होगा जहाँ सपाइयो ने सायकल नहीं चलाया। इसी क्रम में समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष किशन दीक्षित के नेतृत्व में आज़म खान को फर्जी मुक़दमे में फंसाकर जेल में रखने, बेलगाम महंगाई, किसानो पर लगाये गए तीन कृषि कानून, महिला उत्पीडन, बेरोजगारी, प्रदेश में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार, जिला पंचायत चुनाव में धांगली, और चौपट स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण हुई कोरोना से मौतो के खिलाफ सायकल यात्रा निकाली।
सालीम अंसारी के नेतृत्व में सपाइयो ने चलाई सायकल
वाराणसी के वरिष्ठ सपा नेता मो० हैदर “गुड्डू” ने अल्पसंख्यक सभा के कैंट विधानसभा अध्यक्ष सालिम अंसारी के नेतृत्व में निकली सायकल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर लल्लापुरा से रवाना किया। समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस सायकल जुलूस में 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का दम्भ भरा। इस अवसर पर सपाइयो ने प्रदेश की अराजकता, महेंगाई, बेरोजगारी, ख़राब स्वास्थ्य व्यवस्था, किसानो पर अत्याचार, आदि का आरोप लगाते हुए जमकर नारे बाज़ी किया।
समाजवादी पार्टी अधिवक्ता महासभा ने कहा –अबकी बार समाजवादी सरकार
समाजवादी आन्दोलन के प्रतीक माने जाने वाले जनेश्वर मिश्रा कि जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेशव्यापी सायकल यात्रा आवाहन पर उतार प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा पुरे प्रदेश में अराजकता,महंगाई, बेरोजगारी, ख़राब स्वास्थ्य व्यस्था, किसानो पर अत्याचार, पुलिसिया उत्पीडन केखिलाफ तथा आज़म खान की रिहाई आदि मुद्दों पर अधिवक्ता सभा महानगर अध्यक्ष द्वारा जनजागरण हेतु सायकल यात्रा को हरी झंडी पूर्व सेंट्रल बार अध्यक्ष प्रेम शंकर पाण्डेय द्वारा दिखाकर रवाना कि गयी।
आज़म खान को इन्साफ न मिला तो जारी रहेगा आन्दोलन- आदिल खान
समाजवादी पार्टी के मुख्या अखिलेश यादव के नेतृत्व में बढती महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर तथा आज़म खान को रिहा करने की मांग को लेकर वाराणसी के दालमंडी क्षेत्र से एक बड़ा सायकल जुलूस निकला।जो नै सरक, चेतगंज, लहुराबीर आदि इलाको से होता हुआ तहसील सदर पहुंचा।
सायकल यात्रा में मुख्य रूप से मो० हैदर “गुड्डू”, आदिल खान, सालिम अंसारी, इरफ़ान खान, मो० साजिद “गुड्डू”, बाबू अंसारी, शमशेर अहमद, बाबु इलाही, राजा, शाहीद, अमीन, जिया, जीशु, निशात आदि समाजवादी नेता शामिल थे।
लोहता में सपा नेता इम्तियाज़ फारुकी के नेतृत्व में निकली सायकल यात्रा
आज बृहस्पतिवार को वाराणसी के बुनकर बाहुल्य क्षेत्र लोहता में सपा के पूर्व उपाध्यक्ष इम्तियाज़ फ़ारूक़ी के नेतृत्व में सायकल जुलूस निकाला गया , सायकल जुलूस का प्रारंभ लोहता के धमरिया पुल से पूर्व महानगर अध्यक्ष कन्हैया गुप्ता ने सायकल जुलूस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जुलूस में शामिल सभी व्यक्ति एक ही नारा “अबकी बार सपा सरकार” लगा रहे थे। लोहता के सभी क्षेत्रों में यह सायकल जुलूस भ्रमण किया।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…