Politics

जनेश्वर मिश्र के जन्मदिवस पर अखिलेश यादव का आया निर्देश को पुरे बनारस में सपाइयो ने साईकिल चलाकर सरकार को चेताया

शाहीन बनारसी संग ए0 जावेद, ईदुल अमीन, मोहम्मद सलीम

वाराणसी. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर पुरे प्रदेश में समाजवादी कार्यकर्त्ताओ ने आज सायकल यात्रा निकाली और सडको पर सायकल चला कर 2022 में समाजवादी सरकार बनवाने की प्रतिज्ञा लिया। इस क्रम में वाराणसी जनपद में विभिन्न सायकल रैली का आयोजन हुआ, इस सायकल यात्रा के द्वारा सपाजनों ने आज़म खान को रिहा करने, बढती महंगाई, बेरोज़गारी, जर्जर चिकित्सा व्यवस्था, भ्रष्टाचार, महिला उत्पीडन आदि मुद्दों पर सरकार को घेरते हुवे जमकर प्रहार किया। सभी सायकल जुलूस अपने अपने इलाको से निकल कर शास्त्रीघाट पर इकठ्ठा हुवे और वहा से तहसील सदर पर पहुच कर जमकर प्रदर्शन किया।

किशन दीक्षित के नेतृत्व में सपाइयो ने चलाई पुरे शहर में सायकल

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की आवाज पर पुरे प्रदेश की सडको पर  सपाइयो ने जमकर सायकल चलाते हुए वर्तमान सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव में कड़ी टक्कर देने के अपने मनसूबे को ज़ाहिर कर दिया है। वाराणसी का शायद ही कोई ऐसा इलाका बचा होगा जहाँ सपाइयो  ने सायकल नहीं चलाया। इसी क्रम में समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष किशन दीक्षित के नेतृत्व में आज़म खान को  फर्जी मुक़दमे में फंसाकर जेल  में रखने, बेलगाम महंगाई, किसानो पर लगाये गए तीन कृषि कानून, महिला उत्पीडन, बेरोजगारी, प्रदेश में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार, जिला पंचायत चुनाव में धांगली, और चौपट स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण हुई कोरोना से मौतो के खिलाफ सायकल यात्रा निकाली।

सायकल यात्रा का आरम्भ मछोदरी पार्क से हुआ जो लगभग पूरा शहर यानी विश्वेश्वरगंज, कालभैरव, मैदागिन, दारानगर, नाटी इमली, नदेसर, वरुणा पूल, शाष्त्री घाट, भोजुबीर होते हुए सदर तहसील पहुंची। जहाँ सपाइयो ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस सायकल यात्रा में मुख्य रूप से किशन दीक्षित, ईशान श्रीवास्तव, मो० अजफर “गुड्डू”, आयान  अहमद, रविकांत विश्वकर्मा, संदीप मिश्रा, राहुल गुप्ता, अभिषेक यादव “गुड्डू”, गुरुदयाल राजभर, ऋषिकेश यादव, आदि लोग शामिल थे।

सालीम अंसारी  के नेतृत्व में सपाइयो ने चलाई सायकल

वाराणसी के वरिष्ठ सपा नेता मो० हैदर “गुड्डू” ने अल्पसंख्यक सभा के कैंट विधानसभा अध्यक्ष सालिम अंसारी के नेतृत्व में निकली सायकल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर लल्लापुरा से रवाना किया। समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस सायकल जुलूस में  2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का दम्भ भरा। इस अवसर पर सपाइयो ने प्रदेश की अराजकता, महेंगाई, बेरोजगारी, ख़राब स्वास्थ्य व्यवस्था, किसानो पर अत्याचार, आदि का आरोप लगाते हुए जमकर नारे बाज़ी किया।

सायकल जुलूस में मुख्य रूप से सालिम अंसारी, अरशद खान “रानू”, शाहबाज़ आलम, आयशा सिद्दीकी, सोनू अहमद, साहिल अंसारी, आसिफ अंसारी, जमाल अंसारी, कैफ खान, फैज़ खान, सलमान खान, शहजादे खान, नाजिम अहमद, माजिद अहमद आदि लोग शामिल थे।

समाजवादी पार्टी अधिवक्ता महासभा ने  कहा –अबकी बार समाजवादी सरकार

समाजवादी आन्दोलन के प्रतीक माने जाने वाले जनेश्वर मिश्रा कि जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेशव्यापी सायकल यात्रा आवाहन पर उतार प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा पुरे प्रदेश में अराजकता,महंगाई, बेरोजगारी, ख़राब स्वास्थ्य व्यस्था, किसानो पर अत्याचार, पुलिसिया उत्पीडन केखिलाफ तथा आज़म खान की रिहाई आदि मुद्दों पर अधिवक्ता सभा महानगर अध्यक्ष द्वारा जनजागरण हेतु सायकल यात्रा को हरी झंडी पूर्व सेंट्रल बार अध्यक्ष प्रेम शंकर पाण्डेय द्वारा दिखाकर रवाना कि गयी।

कचहरी से शास्त्रीघाट पुल होते हुए सदर तहसील तक जाकर समाप्त हुई । सायकल यात्रा मुख्य रूप से अधिवक्ता सभा के अमित अग्रहरी,नीरज कुमार,सतीश वर्मा, अंकित केशरी, रमेश यादव, इखलाक अहमद, जावेद अहमद, जफ़र अंसारी, बेलाल अहमद, जमाल अंसारी आदि लोग उपस्थित थे।

आज़म खान को इन्साफ न मिला तो जारी रहेगा आन्दोलन- आदिल खान

समाजवादी पार्टी के मुख्या अखिलेश यादव के नेतृत्व में बढती महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर तथा आज़म खान को रिहा करने की मांग को लेकर वाराणसी के दालमंडी क्षेत्र से एक बड़ा सायकल जुलूस निकला।जो नै सरक, चेतगंज, लहुराबीर आदि इलाको से होता हुआ तहसील सदर पहुंचा।

जुलूस में शामिल पूर्व प्रदेश सचिव आदिल खान ने कहा कि अगर आज़म खान को इन्साफ नहीं मिला तो हम लोग इस आन्दोलन को और भी आगे बढ़ाएंगे। जुलूस में शामिल वरिष्ठ सपा नेता मो० हैदर “गुड्डू” ने कहा कि यह गूंगी बहरी सरकार महंगाई दीनोदीन बढाकर प्रदेश की जनता का खून चूस रही है। इसके गलत कामो पर आवाज़ उठाने वाले लोगो को यह अत्याचारी सरकार जेलों में ठूस दे रही है।हम समाजवादी न सलाखों से डरते है और न ही पुलिस की लाठियों और गोलियों से। हम इंक़लाब का नारा बुलंद करते रहेंगे, अपनी  आखिरी सांस तक जय समाजवाद कहते रहेंगे।

सायकल यात्रा में मुख्य रूप से मो० हैदर “गुड्डू”, आदिल खान, सालिम अंसारी, इरफ़ान खान, मो० साजिद “गुड्डू”, बाबू अंसारी, शमशेर अहमद, बाबु इलाही, राजा, शाहीद, अमीन, जिया, जीशु, निशात आदि समाजवादी नेता शामिल थे।    

लोहता में सपा नेता इम्तियाज़ फारुकी के नेतृत्व में निकली सायकल यात्रा

आज  बृहस्पतिवार को वाराणसी के बुनकर बाहुल्य क्षेत्र लोहता में सपा के पूर्व उपाध्यक्ष  इम्तियाज़ फ़ारूक़ी के नेतृत्व में सायकल जुलूस निकाला गया , सायकल जुलूस का प्रारंभ लोहता के धमरिया पुल से पूर्व महानगर अध्यक्ष कन्हैया गुप्ता  ने सायकल जुलूस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जुलूस में शामिल सभी व्यक्ति एक ही नारा  “अबकी बार सपा सरकार” लगा रहे थे।  लोहता के सभी क्षेत्रों में यह सायकल जुलूस  भ्रमण किया।

सपा पूर्व प्रधान पति इम्तियाज़ फ़ारूक़ी स्वयं सायकल पर सवार नज़र आये। सायकल जुलूस धमरिया पुल से चांदपुर, केरकतपुर, चंदापुर व भिटारी आदि क्षेत्रों में भ्रमण किया। जिसमे मूल रूप से बशारत अली बीडीसी, इम्तियाज़ बीडीसी, वज़ीर, मासूम अली, शरीफ महतो, शहाबुद्दीन, मो जेस बीडीसी, बबलू नेता, गुलाम कादिर,  दीपक सदस्य, शब्बू खान, असलम अली, मो०आलम, फैज़ुलहक आदि लोग शामिल हुए।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

32 mins ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

3 hours ago