National

मुम्बई क्राइम ब्रांच ने किया फाइव स्टार होटल में चलने वाले हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा कर एक टीवी एक्ट्रेस और एक टॉप मॉडल को छुड़ाया, एक टीवी एक्ट्रेस गिरफ्तार

तारिक़ खान

मुम्बई। मुम्बई क्राइम ब्रांच ने कल शुक्रवार को एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का सफल खुलासा किया है। यह सेक्स रैकेट एक फाइव स्टार होटल में चलता था। इस सेक्स रैकेट के चंगुल से पुलिस ने एक टीवी एक्ट्रेस और एक टॉप मॉडल को छुड़ाया है। वही एक टीवी एक्ट्रेस को गिरफ्तार भी किया गया है। पांच सितारा होटल मुम्बई के जुहू का बताया जा रहा है।

क्राइम ब्रांच की टीम ने ग्राहक बनकर इस धंधे का पर्दाफाश किया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने इन लोगों से कहा कि मेरे और मेरे दोस्त को टॉप मॉडल्स चाहिए तो महिला दलाल ने कई लड़कियों की तस्वीरें भेजीं। क्राइम ब्रांच की टीम ने उनमें से दो लड़कियों के फोटो सेलेक्ट किए। इनमें से एक टॉप मॉडल है जिसने कई विज्ञापनों में काम किया है और दूसरी ने कई टीवी धारावाहिकों में काम किया है। इसके बाद जुहू का फाइव स्टार होटल बुक कराया गया और गुरुवार की रात जैसे ही महिला दलाल मॉडल और अभिनेत्री को लेकर उस होटल के बाहर पहुंची, क्राइम ब्रांच टीम ने उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया।

क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के मुताबिक इस टीवी एक्ट्रेस ने अपने रैकेट में टीवी एक्टर्स और मॉडल्स को शामिल किया हुआ था। वहीं इस दौरान दो अन्य अभिनेत्रियों को छुड़ाया भी गया। ये अभिनेत्री दो घंटे के लिए दो लाख रुपये चार्ज करती थी। जांच टीम ने इस पूरे मामले में ईशा खान नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो यह सेक्स रैकेट चलाया करती थी। जानकारी के मुताबिक रेड के दौरान जिन मॉडल और अभिनेत्री को बचाया गया है वो एक प्रॉमिनेंट एंटरटेनमेंट चैनल के साथ काम कर चुकी है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

10 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

12 hours ago