UP

राजस्थान में भीख मांगने वाले व्यक्ति और उसके मासूम बेटे की पिटाई का हुआ वीडियो वायरल, पिटाई करने वालो ने कहा पाकिस्तान चले जाओ वहां भीख मिलेगी

आदिल अहमद

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी इंदौर में चूड़ी बेचने वाले एक मुस्लिम युवक की पिटाई का मामला अभी चर्चा में ही है कि इसी दरमियान कल शाम से एक वीडियो राजस्थान का वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गाना बजाकर भीख मांग रहे व्यक्ति और उसके मासूम बच्चो की पिटाई किया जा रहा है। वीडियो में पिटाई करने वाले लोग उस भीख मांग रहे व्यक्ति को पाकिस्तान जाकर भीख मांगने की बात भी कह रहा है। वीडियो राजस्थान के अजमेर का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने घटना में शामिल पांच लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले में कानूनी कार्यवाही कर रही है।

घटना के सम्बन्ध में मिल रही जानकारी के अनुसार अजमेर में भीख मांग रहे मुस्लिम परिवार के दो लोगों से मारपीट हुई है। आरोपियों ने मारपीट किया और कहा कि पाकिस्तान चले जाओ। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कई मुस्लिम संगठनों ने घटना पर रोष जताया है। ये घटना रामगंज थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने सजगता दिखाते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।  बताया जा रहा है कि ये मुस्लिम परिवार यूपी के कानपुर का है। ये परिवार रामगंज थाना इलाके के सुभाष नगर में भीख मांग रहा था, जहां पांच लोगों ने इन्हें प्रताड़ित किया। इन लोगों को पीटा गया और पाकिस्तान जाने को कहा गया। ये परिवार ऑडियो में गाना चलाकर भीख मांग रहा था।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी एक भीख मांगने वाले एक परिवार से मारपीट कर रहे हैं। आरोपी वीडियो में मारपीट करते हुए कहता दिख रहा है कि ये झाड़ा लगाते हैं और सोने की चैन लूटकर ले जाते हैं। पाकिस्तान चले जाओ, वहां भीख मिलेगी। आरोपी इन लोगों की जेब से पैसे भी निकालवाकर चेक कर रहे हैं। वे बार-बार कह रहे हैं कि यहां मत आना। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी रोष व्यक्त किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन पर कार्रवाई की जा रही है।

थानाधिकारी सतेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि घटना 20 अगस्त 2021 की है। सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आया, जिसमें फकीर के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की, चूंकि इस मामले में किसी ने एफआईआर दर्ज नहीं की थी, तो स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए गए। जांच के दौरान पता चला कि ललित नाम के शख्स ने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया था। 20 तारीख को ही इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद अगले दिन बाकी चारों आरोपियों को भी अरेस्ट कर लिया गया। इन पांचों लोगों को कोर्ट में पेश किया गया है। पीड़ित को ढूंढने के प्रयास किए लेकिन वो अभी तक नहीं मिले हैं। संभवत: वे वापस लौट गए।  पुलिस ने ये भी बताया कि आरोपियों का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली थी कि ये लोग वारदात को अंजाम देकर आए हैं। इसी शक में उन्होंने इस परिवार के साथ मारपीट की।

pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

8 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

9 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

11 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

15 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

15 hours ago