शाहीन बनारसी
डेस्क। सोशल मीडिया लफ्ज़ से तो आप सभी वाकिफ़ होंगे। क्योकि मुझे नहीं लगता कि आज के इस तेजी से बढ़ रहे स्मार्ट फ़ोन के दौर में शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जो इस चीज़ से वंचित होगा। इस सोशल मीडिया के माध्यम से हम एक दुसरे से दूर होने के बावजूद भी जुड़े ही होते है और एक देश से दुसरे देश तथा एक शहर से दुसरे शहर की खबरे हमारे तक आती ही रहती है। सोशल मीडिया पर आये दिन खबरे वायरल होती रहती है बल्कि खबरे वायरल करने हेतु ही सोशल मीडिया का इस्तमाल किया जाता है।
ऐसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक खबर हमारे पास आई है। यह खबर तमिलनाडू के एक गाव करुप्पपलयम की है। जहाँ के लोग गरीब है और गाँव में रोज़गार न होने के कारण दुसरे शहरो में रोज़गार की तलाश में जाते है। अक्सर यहाँ के लोग रोज़गार के लिए करुर नाम के एक शहर रोजाना आते जाते रहते है। मगर इस गाव में पब्लिक ट्रांसपोटेशन की सुविधा नहीं है। तीन दशको से भी अधिक समय से सियासत यहाँ पर आती है, वोट लेती है और चली जाती है। मगर मुलभुत सुविधा आज तक नही उपलब्ध करवा पाई।
यहाँ के नागरिक अपने गाव करुप्पपलयम से रोज़गार हेतु शहर किसी यातायात साधन के द्वारा नहीं बल्कि पैदल जाते है। क्योकि यहाँ से कोई बस नही चलती है। ये बात तो आप सभी जानते है कि भूख एक दिन नहीं लगती या खाना एक ही दिन नहीं खाना होता। भूख हर दिन लगती है और इस पेट को खाना हर दिन चाहिये होता है। इसी तरह ये गाव के लोग एक दिन ही नहीं बल्कि रोजाना 3-4 किमी पैदल चलकर करुर शहर जाते है और काम करते है। इस गाव में तीन दशक से कोई भी बस ही नहीं आ रही थी। मगर अब भले कि बात ये है कि अब तमिलनाडु के करुप्पपलयम गाव में भी बसों की सुविधा शुरू हो गई है।
ये खबर सुनकर गाव वालो को बहुत राहत मिली कि स्टेट ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन ने अब उनके गाव में बसों की सुविधा कि शुरुआत कर दी है। 30 साल की इस समस्या को आईएएस अधिकारी टी प्रभूशंकर ने 5 दिन में ही ख़त्म कर दिया। उन्होंने वो काम कर दिखाया। जो कोई नेता पिछले 30 सालो से सियासत नही कर पाई थी। आईएएस अधिकारी टी प्रभुशंकर ने इस गाव में बसों कि समस्या को हल करके यह साबित कर दिया है कि इस दुनिया में अभी तक इंसानियत जिन्दा है। तमिलनाडु कि करुप्पपलयम गाव में अब दो बसे चलेंगी। आईएएस अधिकारी टी प्रभुशंकर के कारण अब गाव के रहने वाले लोग शहर में रोजगार हेतु आने-जाने के लिए पैदल जाने को मजबूर नही रहेगे। सोशल मीडिया पर ये खबर जमकर वायरल हो रही है। लोग इस आईएएस अधिकारी प्रभुशंकर की जमकर तारीफ कर रहे है।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…