प्रतिभाशाली युवा ही हैं देश का भविष्य : आलोक मिश्रा
फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी. स्थानीय गौतम बुद्ध इण्टर कालेज पलिया में इंटर मे उत्तीर्ण मेधावी छात्र/छात्राओं का अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा माता सरस्वती जी का फूल माला पहनकर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुरू हुआ.
जिसमें मुख्य अतिथि आलोक मिश्रा भइया, विशिष्ट अतिथि लीला देवी सदस्य ज़िला पंचायत द्वारा छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि आलोक मिश्रा ने कहा कि देश का भविष्य देश का युवा ही है। देश को उन्नति के रास्ते पर पहुंचाने की जिम्मेदारी युवा प्रतिभाओं की है । आज जिन युवा प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जा रहा है। उनसे अन्य छात्र छात्राओं को सीखने की आवश्यकता है। अन्य छात्र छात्राओं को भी इनकी तरह लगन से पढ़ाई करें और अपना भविष्य उज्जवल बनाने की आवश्यकता है। आलोक मिश्रा ने सभी युवा प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को भविष्य में किसी भी प्रकार की जरूरत पढ़ने पर तुरंत याद करने की भी सलाह दी।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं में अंजलि विश्वकरमा, शिवा राना, कुलजीत कौर, रामजीवन सहित कई प्रतिभाशाली बच्चे शामिल थे। कार्यक्रम में अशोक शुक्ला वरिष्ठ अध्यापक,अनूप अवस्थी ,सपन दिवाकर,सुरुचि मौर्य का योगदान रहा। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के निदेशक हिमांशु शुक्ला के द्वारा सभी मुख्य अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से आभार प्रकट किया व स्मृति चिन्ह देकर समान किया गया। इस मौके पर परिवन्दर सिंह,अनुज शुक्ला आदि मौजूद रहे