शाहीन बनारसी
वाराणसी। वाराणसी के लक्सा थाना क्षेत्र स्थित औरंगाबाद पुलिस चौकी क्षेत्र में पड़ने वाले सूरजकुंड स्थित धोबियाना गली के एक निर्माणाधीन भवन के सुपरवाईज़र महताब पर पड़ोस के फ़्लैट की निवासिनी एक महिला द्वारा नहाते समय कथित वीडियो बानने के प्रकरण से सम्बंधित मुक़दमे में अदालत द्वारा आज आरोपी महताब को ज़मानत पर रिहा कर दिया गया। आरोपी की तरफ से अधिवक्ता अजय कुमार जेठा ने प्रभावी पक्ष रखा। जिस पर उनकी दलील से अदालत ने आरोपी महताब को 25-25 हज़ार रूपये के दो ज़मानतदारो की ज़मानत पर रिहा करने का आदेश दिया।
लक्सा पुलिस इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने पीडिता की लिखित शिकायत पर मुकदमा दर्ज़ कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया। जहाँ से आरोपी पक्ष के अधिवक्ता अजय कुमार जेठा की प्रभावी दलील के बाद आरोपी को ज़मानत पर रिहा कर दिया गया। घटना के सम्बन्ध में क्षेत्र में तरह-तरह के चर्चाएँ व्याप्त है।
क्या कहते है बिल्डर हाजी महमूद?
कल की इस घटना में कतिपय लोगो के द्वारा भवन के बिल्डर हाजी महमूद पर आरोप लगाये गये थे। इस सम्बन्ध में हमसे बात करते हुए बिल्डर हाजी महमूद ने कहा कि “घटना क्या है, और इसकी क्या सत्यता है, इसकी जांच पुलिस द्वारा किया जायेगा न कि हम और आप करेंगे। महताब हमारे लिए इमानदारी और मेहनत से काम करता है, जिसके एवज में उसका मेहनताना बतौर तनख्वाह दिया जाता है। इससे पहले एक नहीं बल्कि कई भवनों का निर्माण महताब के निर्देशन में ही संपादित हुआ है। आज तक इस तरीके की कोई भी शिकायत सामने नहीं आई है। यह पहली घटना के रूप में शिकायत आई है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है और अदालत में भी प्रकरण विचाराधीन है।” उन्होंने कहा कि मुझे अदालत और पुलिस पर पूरा विश्वास है। पुलिस निष्पक्ष जांच करेगी, और अदालत अपना काम करेगी। जो सच होगा वह सामने आएगा।
घटना के सम्बन्ध में जिस कथित विडियो की बात हो रही है, वह विडियो पुलिस को आरोपी के पास से नहीं प्राप्त हुआ है। ऐसा हमारे पुलिस सूत्र बता रहे है। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएँ व्याप्त है। जितने मुंह उतनी बातें हो रही है। पुलिस प्रकरण में पीड़िता का 161 सीआरपीसी में बयान दर्ज कर 164 दर्ज करवाने की कार्यवाही कर रही है। वही पुलिस इस मामले में 164 दर्ज होने के बाद आगे की जांच करेगी।
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश पुलिस का एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है। जहा एक…