Crime

बच्चा चोरी करते रंगे हाथो युवक को क्षेत्रीय नागरिको ने दबोचा, किया आदमपुर पुलिस के हवाले

शाहीन बनारसी

वाराणसी। आदमपुर थाना क्षेत्र के कोयलाबाज़ार स्थित सलेमपुरा क्षेत्र में एक विवाहिता के गोद से उसकी एक वर्ष की मासूम बच्ची को चोरी करते हुए एक युवक को क्षेत्रीय नागरिको ने धर दबोचा, और आदमपुर पुलिस के हवाले कर दिया। आदमपुर पुलिस पकडे गये युवक से पूछताछ कर रही है।

घटना के सम्बन्ध में मिल रही जानकारी के अनुसार आज दोपहर 3 बजे के लगभग सलेमपुरा क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता शबनम पत्नी जान मोहम्मद अपनी एक साल की मासूम बच्ची को गोद में लेकर किसी काम के लिए घर से बाहर निकली। घर के दरवाज़े पर ही एक अज्ञात युवक के द्वारा उसकी गोद से मासूम बच्ची को छिनने का प्रयास करने लगा। जिससे घबराकर शबनम ने बच्चा नहीं छोड़ा। उस अज्ञात युवक के द्वारा बच्चे को छिनने के प्रयास में शबनम पर कैंची से हमला किया गया। जिससे शबनम डर गयी और शोर मचाने लगी। शबनम का शोर सुनकर अगल-बगल के घरो से लोग इकठ्ठा होने लगे।

बच्चा चोरी कर भाग रहे युवक को भीड़ में शामिल कुछ युवको ने दौड़ा कर पकड़ लिया और मासूम बच्ची को उसकी माँ के हवाले करते हुए युवक को घेर लिया। भीड़ भले से उत्तेजित थी। मगर इलाके के सम्भ्रान्त नागरिको ने आरोपी युवक के साथ किसी को मारपीट नहीं करने दिया और घटना की सुचना पुलिस को प्रदान किया तथा युवक को आदमपुर पुलिस के हवाले कर दिया। आदमपुर पुलिस मामले में मासूम बच्ची की माँ की तहरीर पर शिकायत दर्ज करते हुए आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। समाचार लिखे जाने तक शातिर किस्म का लग रहा आरोपी पुलिस को अपने नाम पते के बारे में भी गलत जानकारी दे रहा है। पुलिस मामले में गहराई से पूछताछ कर रही है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

14 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

16 hours ago