Crime

रंगदारी मांगने वाले दो अभियुक्त चढ़े संपूर्णानगर पुलिस के हत्थे

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी. पलिया कलां संमपूर्णानगर लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस अधीक्षक विजय ढुल के द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अवैध शस्त्र बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां पर पुलिस ने पांच लाख रूपये की रंगदारी मांगने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के संपूर्णा नगर थाने में बीते 16 तारीख को थाना क्षेत्र के ग्राम मझरा पश्चिम निवासी दरबारा सिंह ने उससे फोन पर किसी अज्ञात लोगों के द्वारा पांच लाख रूपये की रंगदारी मांगने और ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक तहरीर संपूर्णानगर पुलिस को दी थी, जिसके बाद आनन-फानन तहरीर के आधार पर पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई थी. जिसके बाद रविवार को  संपूर्णानगर पुलिस ने क्षेत्र के ही गदनिया तिराहे से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने रंगदारी मांगने की बात को स्वीकार कर लिया. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना नाम अमृतपाल सिंह पुत्र जोगा सिंह नि0 ग्राम मंसूरी फार्म महंगापुर थाना सम्पूर्णानगर व हरजिन्दर सिंह पुत्र टहल सिंह नि0 ग्राम भुरजनिया फार्म थाना हजारा जिला पीलीभीत बताया है. आरोपियों के पास से एक अवैध त॔मचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को अपराध संख्या 196/ 21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है ।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

18 mins ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

3 hours ago