Crime

वाराणसी के मशहूर चिकित्सक डॉ0 पराग वाजपेयी ने खुद को गोली मारकर किया खुदकुशी

ए0 जावेद / शाहीन बनारसी

 वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के कैवल्य धाम कॉलोनी में रहने वाले डॉ0 पराग वाजपेयी (53) ने बीती रात को खुद की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। कल रात हुई इस घटना से डॉक्टर के परिजनों के बीच में कोहराम मचा हुआ है। इस घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि डॉ। पराग वाजपेयी और उनकी पत्नी के बीच  शराब पीने को लेकर विवाद हुआ और विवाद के बात उन्होंने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया।

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने बीती रात को खुद की लाइसेंसी पिस्टल से अपनी कनपटी पर गोली मार ली। डॉ0 पराग वाजपेयी को तुरंत उनके परिजनों ने अस्पताल पहुँचाया। जहा पहुँचने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भेलूपुर थाना के अंतर्गत आने वाले कैवल्य धाम कॉलोनी में जनरल फिजिशियन डॉ। पराग बाजपेयी का घर है और वह वैभव हॉस्पिटल के निदेशक भी थे। उनकी पत्नी डॉ0 वाणी बाजपेयी महिला रोग विशेषज्ञ हैं। डॉ0 वाजपेयी के दो बेटे हैं। डॉ0 पराग के शराब पीने को लेकर उनकी पत्नी से अक्सर विवाद होता था।

भेलूपुर थाने की पुलिस के अनुसार, इतवार की रात सूचना मिली थी कि डॉ0 पराग ने खुद को अपने मकान के बाथरूम में बंद कर गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही उनके बच्चे और पत्नी दौड़ कर बाथरूम की तरफ भागे तो वहा उनको डॉ0 पराग खून से लथपथ दिखाई दिए। डॉ0 पराग वाजपेयी की लाश को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और साथ ही पुलिस कार्यवाही में लगी हुई है। एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि डॉ0 पराग ने खुद को गोली मारी है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

13 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

16 hours ago