Categories: UP

वाराणसी : ट्रक में घुस गई स्कार्पियो के उड़े परखचे, एक की मौत

शाहीन बनारसी/ अनुराग पाण्डेय

वाराणसी। वाराणसी में सोमवार को आधी रात के बाद हाईवे पर भीषण हादसा हुआ। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना मोहनसराय के पास की है। स्कॉर्पियो सवार एक मृत सूरज यादव (20) जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। हादसे में मृत युवती और पुरुष की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है।

पुलिस को मिली सुचना के अनुसार, कल देर रात को मोहनसराय के पास प्रयागराज की ओर जा रहे दो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए। दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि बताया जा रहा है कि  एक युवती और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हैं। बताते चले कि स्कॉर्पियो प्रयागराज की तरफ जा रही थी। इसी दरमियान आगे जा रहे एक ट्रक में पीछे से स्कॉर्पियो घुस गई। इस हादसे में स्कॉर्पियो में सवार लोग बुरी तरह अंदर फंस गए थे। सूचना मिलने पर जब पुलिस वह पहुंची तो पुलिस ने किसी तरह सभी को बाहर निकाला। स्कॉर्पियो सवार पांच लोगों को ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने सूरज यादव और युवती व पुरुष को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो महिलाओं की स्थिति गंभीर बनी हुई है। अभी अन्य लोगो के नामो के पहचान नहीं सकी है। गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार, जलालपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में रहने वाले सूरज यादव की मौत की खबर से उनके परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के भाई संतोष का कहना है कि मृत युवती और पुरुष को वह पहचान नहीं पा रहे हैं। लेकिन, स्कॉर्पियों उनके चाचा की है। जिस पर सूरज चंदौली से लौटा था।

भानपुर निवासी संकठा प्रसाद यादव सोनभद्र जिले के मारकुंडी में परिवार के साथ रहते हैं। वो वहां से ट्रक चलवाते हैं। हालांकि समय-समय पर बहादुरपुर परिवार के कोई न कोई सदस्य आता-जाता रहता है। इनके चार बेटे संतोष, अजय, सूरज और नीरज हैं, जबकि तीन बेटियां हैं। मृतक के भाई संतोष के मुताबिक, भाइयों में तीसरे नंबर पर सूरज ट्रकों की देखभाल करता था। वह दो दिन पहले भानपुर आया था, लेकिन चंदौली में ट्रक के टायर फट जाने की सूचना पर वहां गया था। जहां से स्कार्पियों से लौटा था। दर्दनाक हादसे में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। अंदर फंसे कई लोगों को वाहन के पार्ट को काटकर बाहर निकाला गया। स्कॉर्पियो में से निकालने के बाद पांच लोगों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। मृतकों के शव को पुलिस ने मोर्चरी पर रखवा दिया है।

pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

3 mins ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

1 hour ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

3 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

7 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

7 hours ago