ए जावेद/ अनुराग पाण्डेय
वाराणसी। शहर के काशी विश्वनाथ धाम कारीडोर परिसर में चल रहे निर्माण कार्य के दरमियान हुई एक दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए है। घायलों को इलाज हेतु मंडलीय चिकित्सालय में एडमिट करवाया गया है। घटना की जानकारी होने पर जिलाधिकारी ने अपना बयान जारी कर कहा है कि दुर्घटना में घायल मजदूरों को आर्थिक सहायता के साथ उनके इलाज की समुचित व्यवस्था किया जायेगा।
हुआ कुछ इस तरह कि शीशा उतारने के लिए मजदूरों को मैदागिन से बुलाया गया था। मजदूरों में चंदौली के बबुरी थाना निवासी सिंटू 25 वर्ष और मुगलसराय कोतवाली के जलीलपुर निवासी विनोद 25 वर्ष जैसे ही मालवाहक वाहन से माल उतारने के लिए आगे बढ़े और विशालयकाय शीशा को पकड़ा तभी अन्य साथियों का हाथ छूट गया। इतने में ही शीशा सिंटू के ऊपर ही गिर गया। उसे बचाने के लिए आया विनोद भी जख्मी हो गया। सिंटू को मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में बचाव कार्य में जुटे पड़ाव के रहने वाले साहिल को हाथ में खरोंच आई है।
पहले भी हुवे है हादसे
ये पहली बार कोई दुर्घटना नही घटित हुई है। अभी कुछ महीनो पहले दो मजदूर की भी एक हादसे में मौत हो गई थी। वो मजदूर काशी विश्वनाथ कोरिडोर के निर्माण कार्य में ही लगे हुवे थे और पास में ही दो मंजिला मकान में रह रहे थे। उस घटना में उक्त इमारत ही ढह गई थी और दो मजदूरों को अपनी जान गवाना पड़ा था। इस दुर्घटना में 7 घायल भी हुवे थे। इसके बाद जून माह में नीलकंठ स्थित एक मकान ढह गया था। उस हादसे में एक मजदूर ने अपनी जान से हाथ धोया था।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…