फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी= लखीमपुर खीरी जिले के पलिया तहसील के संपूर्णानगर क्षेत्र में एक सम्मान समारोह में शामिल होने जा रहे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र के काफिले को किसानों ने रास्ते में काले झंडे दिखाकर व नारेबाजी कर उनका विरोध जताया. हालांकि पुलिस ने किसानों को सड़क किनारे रस्से की बैरेकेडिंग बनाकर रोक दिया था। पर काफिले के वाहन निकलते ही किसानों ने नारे लगाने और झंडे दिखाने शुरू कर दिए।
किसानों का आरोप था कि गृह राज्यमंत्री होने के बावजूद उन्होंने उनकी आवाज लोकसभा में नहीं उठाई। किसानों ने तीनों किसान कानूनों को वापस लिए जाने की मांग रखी। उधर इस मामले में सीओ पलिया एपी मल्ल ने बताया कि हंगामा करने वाले, झंडे दिखाने वाले किसान चिह्नित किए जा रहे हैं। कार्रवाई होगी। इस बाबत घटना के बाद कार्यक्रम में शामिल होने पर विधायक रोमी साहनी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री को नहीं, गरीबों को काले झंडे दिखाए हैं। उनको भगवान-वाहे गुरु कभी माफ नहीं करेगा। इन लोगों ने हमारी होर्डिंग फाड़ी, गरीबों ने सुई धागे से सिलकर दोबारा लगा दी। हमारी भाईचारा टूटने नहीं देंगे, ये लोग चाहें काले झंडे दिखाएं, चाहें पीले।
वही कार्यक्रम के दौरान ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र ने कहा कि विरोध करने वाले भाजपा से परेशान, हताश, निराश हैं। इनसे पूछने पर कि क्या दिक्कत है तो कहते हैं काले कानून वापस लो। कानून में काला क्या है, यह नहीं बताते, ये कानून मानना, न मानना आपके ऊपर है तो दिक्कत क्या है? लेकिन मसला कानून का नहीं, कुछ और है।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…