तारिक़ आज़मी
वैसे तो अमन-ओ-अमान और अल्हड़ मस्ती का शहर बनारस की ज्यादातर गलियां और सड़के बुरी तरह से जर्जर हो चुकी है। अगर आपको हमारी बातो पर यकीन नहीं आता है, तो आप खुद अपने घर के बाहर निकल कर देख लीजिये, सडको और गलियों के ये हालात हो चुके है कि गाड़ियाँ लेकर चलने पर उसके शाकर दांत चियारने देते है। हमरे काका की एक्टिवा का शाकर तो निकल कर सडकवे पर डांस करने लगा। उ तो गनीमत रहा कि काका पुराना देसी घी खाए है, कही हम लोग जैसे डालडा का प्रोडक्ट होते तो शायद काका की हड्डियाँ डांस करने लगती।
आप शहर की गलियों को देखे गलियों में लगे हुए चौकें अपना दांत निपोर रहे है। सड़को के परखचे उड़े हुए है। औरंगाबाद की सड़के कम और गड्ढे ज्यादा नज़र आते है। सबसे बुरा हाल तो कालीमहल रोड का है। सड़के तो गायब हो चुकी है वहां, हाँ गड्ढे जरुर है। अगर आपको जिमनास्ट और उछल-कूद नहीं आती है तो कृपया इस सड़क पर चलने की हिमाकत न कर बैठे। अन्यथा आपके कपड़े से लेकर के आपका हुलिया ख़राब हो सकता है। यहाँ की सडको को देख कर ऐसा लगता है कि हीरे जड़े हुवे थे और अँगरेज़ भागते समय हीरे नोच के लेकर चले गए। या ऐसे भी आप कह सकते है कि काली महल की सडको के गड्ढे अब चाँद पर बने गड्ढो को चैलेन्ज कर रहे है। हम तो चाँद पर गए नही है मगर वैज्ञानिक लोग जो कहते है हम मान लेते है।
काली महल की सडको को लेकर अब सोशल मीडिया पर मीम की भी बाढ़ आई हुई है। एक ने तो कमाल कर डाला। उसने काली महल की सड़क का फोटो छत से खीच कर डाला और लिखा कि “नासा के वैज्ञानिको ने कहा है कि चाँद पर इंसानों को टहलते हुवे देखा गया है। मगर वाराणसी के पीडब्ल्यूडी ने इसका खंडन करते हुवे कहा कि ये काली महल की सड़क है।” यहाँ इसका ज़िक्र सिर्फ इस कारण करता चल रहा हु कि प्रधानमन्त्री के संसदीय सीट वाराणसी की बदहाल व्यवस्था कही नगर निगम शासन को बदनाम करने के लिए तो नही कर रखे है। इस इलाके के पार्षद संजय सिंह डाक्टर के निधन के बाद से तो इस क्षेत्र का और भी बुरा हाल हो रखा है। सिर्फ सड़क के खड्डे ही नही बल्कि मूल भुत सुविधाओं से भी वंचित है। वही नगर निगम इस तरफ अपना ध्यान भी नही दे रहा है।
क्या कहते है नगर निगम के ज़िम्मेदार
नगर निगम के जिम्मेदारो की बात करे तो नगर निगम के ज़िम्मेदार बस जल्द हो जायेगा, जैसे शब्दों से काम चला रहे है। काम पास हो चूका है, जल्द काम हो जायेगा। बस काम कभी भी लगने वाला है जैसे लफ्जों को अपने को इस समस्या से दूर कर ले रहे है। वही आम जनता इस नरकीय जीवन को जीने के लिए मजबूर है।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…