तारिक़ आज़मी
वाराणसी। हमारे काका बहुत ही जिद्दी होते जा रहे है। आज सुबह ही सुबह ऑफिस में आकर बवाल काट दिए कि तुम लोग बिकाऊ पत्रकार हो। तुम लोगो को जनता की परेशानी दिखाई नहीं देती है, इसीलिए तुम लोग जनता की समस्याओं को नहीं दिखाते हो। जनता परेशान हाल है मगर पत्रकारिता जो कभी एक “मिशन” हुआ करती थी, अब “पेशा” बनकर बिकाऊ हो चुकी है। हम बहुत समझाया मगर काका है कि मानने को तैयार ही नहीं है। कहे पड़े थे कि तुम लोग बिकाऊ पत्रकार हो। काका को शांत करवाने के लिए एक नहीं 2-2 रजनीगंधा खर्चा हो गया। हम तो सोचा था कि “मुंह में रजनीगंधा और कदमो में दुनिया” लेकर काका शांत हो जायेंगे। मगर काका थे कि 2-2 रजनीगंधा खा गये फिर भी शांत नहीं हुए और लगातार हमे “सौतन की सहेली” वाला ताना मारे पड़े रहे।
काका बड़े फुर्तीले है और खुद न गिरे छटक कर किनारे हो लिए और हम अपनी बाइक समेत धड़ाम से सड़क पर आ गये। जल्दी से उठकर अपने कपडे-वपड़े सही करते हुए खड़े हो गये। कसम बता रहे है नगर आयुक्त साहब बहुते जोर की चोट लगी रही। तब तक काका हमारे सामने आकर खड़े हो गये और हमसे कहे कि तुम शर्त हार चुके हो। हमारे सामने ही एक बाइक सवार युवक और भी गिरा, और उसके बाइक पर बैठे किशोर को ज़बरदस्त चोट लगी। आस-पास के दुकानदारों ने हमे बताया कि ऐसा रोज़ ही 2-4 लोगो के साथ होता रहता है। अब तो हमको इसकी आदत पड़ गयी है।
उन्होंने बताया कि सड़क की शिकायत करते-करते हमारे हाथ थक गये, मगर नगर-निगम के कान नहीं थके। क्षेत्रीय नागरिको ने कहा कि हमारा सपना था कि हम इस शहर को क्योटो सिटी जैसा देखे मगर नगर-निगम ने हमारे क्योटो सिटी के सपने को टोटो में बदल दिया। सभासद आश्वासन देते है, नगर-निगम के अधिकारी आश्वासन देते है, विपक्षी नेता आश्वासन देते है और हम इन्ही आश्वासन की तकिया लगा कर के सो जाते है। चुनाव सर पर आएगा तो यही नेता हमारे दर पर रहेंगे। “कासे कहू हाय राम” की तर्ज पर हम बुलुक-बुलुक देखा करते है और भूडुक-भूडुक लोग गिर जाते है। हम उनकी सेवा टहल कर देते है और ये सिलसिला चलता रहता है। बस इंतज़ार है कि कब नगर निगम नींद से जागे और कब ये सड़क बने।
असल में हमको भी इंतज़ार है कि इस सड़क का निर्माण कब होगा? फीता तो कटा करता है, मिठाई तो बंटा करती है, सियासत अपने वोट के खातिर चुनाव नज़दीक आने का इंतज़ार किया करती है, सड़के और गलियें बत्तीसी चियार रही है और गिरने पर लोगो के इकत्तीस ही बचेंगे इसका खतरा बना रहता है। मिलते है ब्रेक के बाद बस यही शब्द कहते हुए कि “साहब रोड बनवा दे, हम खुद गिरे है और बहुते जोर की चोंट आई है।”
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…