Categories: UP

सपूर्णानगर चीनी मिल को मिली 35 करोड़ रूपये की गन्ना भुगतान राशि, GM ने किसानों से की धरना खत्म करने की अपील

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी= उत्तर प्रदेश किसानों का गन्ना भुगतान न होने से हो रही समस्याओं को लेकर जगह जगह  चीनी मिलों में किसानों के द्वारा  धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। जिसको देखते हुए भारत सरकार द्वारा किसानों के हित को लेकर चीनी मिलों को दो सौ करोड़ रूपये की गन्ना भुगतान राशि देने का निर्णय लिया है। जिसको लेकर किसानों को राहत मिलती दिखाई दे रही है।

इसी गन्ना भुगतान को लेकर लखीमपुर खीरी जिले के संपूर्णानगर स्थित सहकारी चीनी मिल में किसानों के द्वारा धरना प्रदर्शन चलाया जा रहा है। क्योंकि भुगतान न होने से किसान काफी परेशानियों से जूझ रहे थे। किसानों का कहना था कि भुगतान न मिलने से उनके घर के हालात काफी खराब हो चले हैं और यही नहीं उनके बच्चों के उज्जवल भविष्य पर भी संकट मंडराने लगा है। क्योंकि रुपए ना होने से बच्चों की फीस व अन्य खर्चे नहीं संभव हो पा रहे थे। वही प्रदर्शन के बावजूद किसानों की समस्याओं से अनभिज्ञ मिल प्रशासन उनकी ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा था। जिससे आक्रोशित किसानों ने धरने को क्रमिक अनशन में बदल दिया था और वह भूख हड़ताल पर बैठ गए थे। जिसके बाद चीनी मिल की नवागत जीएम विनीता सिंह ने किसानों के धरने में पहुंचकर किसानों से वार्ता की थी और उनको जल्द ही गन्ने का भुगतान दिलवाने का आश्वासन दिया था और उन्होंने एक रिपोर्ट शासन को भेजी थी।

बीते दिन जीएम विनीता सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों के धरना प्रदर्शन व उनकी परेशानियों को देखते हुए बीते दिन शनिवार को भारत सरकार द्वारा गन्ना भुगतान की 200 करोड़ रुपए की धनराशि विभिन्न चीनी मिल को देने की मंजूरी मिली है। जिसमें सबसे ज्यादा भुगतान राशि संपूर्णा नगर चीनी मिल को मिली है। जो कि कुल धन राशि पैतिस करोड़ रूपये है। आने वाले सोमवार के दिन ही संपूर्णानगर में किसानों के खातों में उनके गन्ने का भुगतान भेज दिया जाएगा। वही जीएम ने किसानों से धरने को खत्म करने की अपील की है। उधर भुगतान मिलने की जानकारी मिलने से किसानों को राहत मिलती दिखाई दे रही है।

pnn24.in

Recent Posts

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

1 hour ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

1 hour ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

22 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

1 day ago