Categories: UP

आगरा के दरोगा जी को महिला सिपाही से इश्क फरमाना पड़ा महंगा, बीच सड़क पर परिजनों ने कर दी पिटाई

शाहीन बनारसी / मो0 कुमैल

आगरा। आगरा के एक थाने में तैनात एक दरोगा जी को एक महिला सिपाही से इश्क फरमाना थोडा भारी पड़ गया और महिला सिपाही के परिजनों ने सड़क पर दरोगा की पिटाई कर दी। दरोगा महिला सिपाही के घर उससे मिलने गया था और इस दौरान वह परिजनों के नज़र में आ गया, तभी उसे परिजनों ने पकड़ लिया और जमकर दरोगा जी की पिटाई कर दी। परिजन दरोगा को मारने के बाद उसे थाने में भी लेकर गये। थाने ले जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। थाने पहुँचने के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार, आगरा में तैनात दरोगा की एक महिला सिपाही से दोस्ती है और दरोगा उसी महिला सिपाही से मिलने रविवार रात को एत्मादपुर पहुंचा। तभी परिजनों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद परिजन उसे पकड़कर घर से बाहर सड़क पर ले आए और सड़क पर ही दरोगा की पिटाई कर दी।

महिला सिपाही से मिलने आये दरोगा को महिला सिपाही की बहन, भाई व अन्य परिजनों ने पीटा। मारपीट करने के बाद परिजन दरोगा को पकड़कर थाने भी ले गए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में एक युवती दरोगा का कालर पकड़कर कर ले जाते हुए दिखाई दे रही है। वह युवती चलते-चलते उसे थप्पड़ भी मार रही है।

मारपीट के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे और दोनों में समझौता हो गया। इस संबंध में थाना प्रभारी अरुण कुमार बालियान ने बताया कि दोनों के बीच आपस का कुछ विवाद था। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्ष पहले से ही एक दूसरे को जानते थे। गलतफहमी के कारण मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है। इस घटना पर महिला सिपाही की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

8 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

11 hours ago